देवघर (शहर परिक्रमा)

देवघर: रौनियार वैश्य समाज का पारिवारिक होली मिलन समारोह तथा नवनिर्वाचित सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न


कास्टर टाउन स्थित रौनियार वैश्य सेवा सदन में रौनियार वैश्य सेवा संघ तथा रौनियार महिला समिति का पारिवारिक होली मिलन समारोह का आयोजन संयुक्त रूप से अध्यक्ष शशिकांत गुप्ता एवं लाजवंती गुप्ता तथा सचिव रामसेवक साह एवं कंचन मूर्ति साह के पहल व निर्देशन मे किया गया। जिसमें सैकड़ो परिवारों ने हर्षोल्लाह से अपनी भागीदारी निभाई।
सबसे पहले नवनिर्वाचित पदाधिकारीगण का शपथ ग्रहण रमेश गुप्ता द्वारा कराया गया जिसमें अध्यक्ष पद की शपथ शशिकांत गुप्ता ने तथा सचिव पद की शपथ राम सेवक शाह ने लिया।
तत्पश्चात होली मिलन समारोह का आगाज गणेश वंदना के साथ किया गया। साथ ही होली के प्रणेता भगवान श्री कृष्णा, मुरली मनोहर को बारी-बारी से उपस्थित लोगों ने गुलाल चढ़ाकर गुलाल लगाने की शुरुआत की।


होली समारोह के लिए मनभावन संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें तबले पर झलक जी महाराज के साथ ताल से ताल मिलाते हुए कार्यकारिणी सदस्य अशोक कुमार शाह द्वारा “फगुनवा में रंगरस बरसे” गीत की प्रस्तुति ने सबों को मंत्रमुग्ध कर दिया ।अन्य कलाकार सोनू और काशी ने भी अपनी शानदार प्रस्तुति से उपस्थित स्त्री पुरुषों को झूमने के लिए मजबूर कर दिया।बच्चे भी संगीत की धुन पर जी भर कर थिरके और लजीज होली के पकवानों और ठंडाई का लुफ्त भी उठाया। उपस्थित सैकड़ो रौनियार परिवार के लोगों ने एक दूसरे को गले मिलकर होली की बधाइयां दी।