दुमका: अवैध शराब व्यापार में पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार, भेजा जेल
जामा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार की शाम थानपुर पंचायत के उपर सितुआ गांव में छापेमारी कर किराना दुकान में छिपाकर रखे 112 छोटे बड़े शराब के भरे सील बोतल के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी अजित कुमार के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन कर पुलिस ने अवैध विदेशी शराब बेच रहे दुकानदार राजकुमार मांझी को दौड़ाकर पकड़ा। फिर आरोपी दुकानदार के निशानदेही पर किराना दुकान से 30 पीस स्टर्लिंग रिजर्व की बोतल, 12 पीस इम्पेरिअल ब्लू, मैकडोवेल की 10 पीस, 8 पीएम की 12 पीस बोतल एवं किंग फिशर की 48 पीस बियर की बोतल सहित कुल 112 बोतल शराब बरामद किया है। जिसे जब्त कर थाना ले आया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि पूर्व से ही सूचना मिल रही थी कि अवैध रूप से शराब की खरीद बिक्री जारी है। वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर छापेमारी कर अवैध शराब की खेप बरामद की गयी है। पुलिस द्वारा कांड संख्या 29/24 के तहत भादवि की धारा 272, 273, 290 एवं 47 ए में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है।
रिपोर्ट- बीरबल कुमार दर्वे