दुमका (शहर परिक्रमा)

दुमका: महारो रेलवे ओवरब्रिज के नीचे सड़क जर्जर, राहगीरों को हो रही परेशानी

जामा थाना क्षेत्र के महारो रेलवे ओवरब्रिज के नीचे दुमका देवघर भागलपुर मुख्यमार्ग पर सड़क पर बड़े बड़े गड्ढे बन गये हैं। जिससे दुर्घटना की संभावना लगातार बनी रहती है। और सड़क जाम की समस्या भी उत्पन्न हो जा रही है। लोड ट्रकों के गुल्ले टूट जाने से घंटों जाम की स्थिति बन जा रही है। सामाजिक कार्यकर्ता सह सरसाबाद पंचायत के मुखिया राजु पुजहर ने प्रशासन से अविलंब सड़क की मरम्मती कराने की मांग की है। उन्होंने बताया कि सड़क पर गड्ढे इतने बड़े बड़े बन गये हैं कि छोटी गाड़ियां गड्ढे में फंस जा रही है। चालक दाहिने बायें कर गाड़ी को किसी तरह निकाल पाते हैं। गाड़ियों के दाहिने बायें काटने से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। इससे आमने सामने गाड़ियों के टक्कर होने से इनकार नहीं किया जा सकता है। बाइक सवार राहगीरों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
मौके पर मुखिया शंकर कोल, नयन दां, लालन जैसवाल, संजीव जैसवाल, आशीष मंडल, संतोष मंडल, अनूप सेन आदि मौजूद थे।

रिपोर्ट- बीरबल कुमार दर्वे