देवघर (शहर परिक्रमा)

देवघर: ऋत्विक राज पलिवार ने रक्तदान कर बचाई महिला की जान

देवघर सदर हॉस्पिटल में इलाजरत कुंडा मोड़ निवासी वर्षा बरनवाल जो की एनीमिया से ग्रसित हैं और वो रक्त की कमी से जुझ रही हैं जिस कारण उनकी स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें चार यूनिट ए पॉजिटिव रक्त चढ़ाने की सलाह दी। काफी प्रयास करने के उपरांत दो यूनिट रक्त का व्यवस्था परिजनों द्वारा खुद से कर लिया। लेकिन उसके बाद भी और रक्त की जरूरत आन पड़ी और इनका रक्त समूह न ब्लड बैंक में था और न ही कोई परिजन रक्तदान करने की स्थिति में थे जिस कारण परिजन काफी परेशान हो गए और अन्ततः परिजनों ने इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी देवघर के कार्यकारिणी सदस्य मयंक राय से सम्पर्क किया और मयंक ने अपने मित्र रित्विक राज पलिवार से सम्पर्क किया और रित्विक ने रक्तदान के प्रति सहमति जताते हुए तुरंत देवघर रक्त अधिकोष पहुंच गए और जरूरतमंद हेतु रक्तदान कर जीवनदान दिया। ज्ञात हो ऋतिक राज पलिवार झारखण्ड सरकार के पूर्व मंत्री श्री राज पलिवार के सुपुत्र हैं और वो एक नियमित स्वैच्छिक रक्तदाता हैं

मौके पर रक्तदाता रित्विक राज पलिवार ने बताया की रक्तदान को सभी दानों में सर्वोत्तम दान कहा जाता है और प्रत्येक मनुष्य को सरकार द्वारा निर्देशित निर्देशों का पालन करते हुए नियमित रूप से रक्तदान जरूर करना चाहिए क्योंकि आपका एक यूनिट रक्त किसी के लिए संजीवनी साबित हो सकता है और आप सभी लोगों से नम्र निवेदन करता हूं की नियमित रूप से रक्तदान अवश्य करें।

वहीं इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी देवघर शाखा के कार्यकारिणी सदस्य मयंक राय ने बताया की रक्तदान एक पुनीत कार्य है और इससे आपको एक जीवनदाता बनने का अवसर प्राप्त होता है। पहले जागरूकता के आभाव में लोग रक्तदान करने में संकोच करते थे लेकिन वर्तमान समय में सरकार और विभिन्न सामाजिक संगठनों के सकारात्मक पहल और जनजागरूकता अभियान से लोगों में काफी जागरूकता आई है और लोग नियमित रूप से रक्तदान करते हैं और युवा वर्ग प्रत्येक तीन महीना में खुद फोन करके रक्तदान करने की इच्छा व्यक्त करते हैं जिसे देखकर बहुत अच्छा लगता है। मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता सह युवा समाजसेवी श्री विक्रम राजहंश की भी गरिमामय उपस्थिति रही।