दुमका: कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, जामा में अभिभावक बैठक में हर्ष जोहार प्रोजेक्ट पर हुई चर्चा
जामा: कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय जामा में रविवार को अभिभावक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य अभिभावक गण को हर्ष जोहार प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी देना और सामाजिक एवं भावनात्मक शिक्षा (एसईएल) के महत्व को समझाना था। हर्ष जोहार प्रोजेक्ट जिले के 12 स्कूलों में चलाया जा रहा है।
बैठक की शुरुआत स्वागत गान से हुई। इसके उपरांत पीरामल फाउंडेशन के विक्की कुमार यादव ने हर्ष जोहार प्रोजेक्ट के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एसईएल क्या है और यह बच्चों के विकास में कैसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। बैठक में अभिभावक गण के साथ ध्यान चेतन एक्टिविटी पूजा गुप्ता ने करायी। बच्चों ने सामाजिक और भावनात्मक शिक्षा पर आधारित नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया। इसके अलावा कुछ छात्राओं ने हर्ष जोहार पर कविताएं भी लिखीं और उन्हें अभिभावकों के सामने सुनाया। वार्डन नेहा वर्मा ने हर्ष जोहार प्रोजेक्ट से बच्चों में आए बदलावों के बारे में अपना अनुभव साझा किया। उन्होंने अभिभावकों से अनुरोध किया कि वे बच्चों को छुट्टियां खत्म होते ही स्कूल भेजें और बेवजह छुट्टियां न मांगें। जिससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो।
बैठक के मुख्य अतिथि सरसाबाद पंचायत के मुखिया राजू पुजहर ने बाबा भीमराव अंबेडकर जयंती की शुभकामनाएं दीं और अभिभावकों से बालिका शिक्षा पर बातचीत की। उन्होंने बाल विवाह न करने की भी अपील की। बैठक का संचालन क्वेस्ट एलाइंस की पूजा गुप्ता ने किया।
रिपोर्ट- बीरबल कुमार दर्वे