दुमका (शहर परिक्रमा)

दुमका: उपायुक्त सहित जिला प्रशासन के वरीय अधिकारियों ने किया बाबा साहब को नमन

दुमका: भारतीय संविधान निर्माता ‘भारत रत्न’ बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर जी की जयंती के अवसर पर रविवार को अंबेडकर चौक स्थित बाबा साहब की प्रतिमा पर जिले के उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे पुलिस अधीक्षक पीतांबर सिंह खेरवार, अनुमंडल पदाधिकारी सहित जिला प्रशासन के वरीय अधिकारियों ने माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।


उपायुक्त ने कहा कि उनके बताए मार्ग पर चलकर ही उनको सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सकती है। भारत के संविधान के निर्माण में उन्होंने महती भूमिका अदा की और इस देश के संविधान को व्यापक, उदार एवं धर्म निर्पेक्ष बनाने में अपना अमिट योगदान दिया। बाबा साहब ने जिस तरह समाज में फैले जातिवाद और भेदभाव को मिटाने के लिए प्रयास किया आज उसी का परिणाम है कि सभी एक सामाजिक समरसता के भाव से समाज में रहते हैं।उन्होंने कहा कि युवाओं को उनके विचार का अनुसरण करते हुए समाज को एक सूत्र में बांधे रखना चाहिए।

रिपोर्ट- आलोक रंजन