देवघर (शहर परिक्रमा)

देवघर: जगन्नाथ मिश्रा महाविद्यालय की ओर से नामांकित छात्रों का अभिप्रेरणा बैठक आयोजित

आज दिनांक 14 अप्रैल 2024 को इग्नू अध्ययन केंद्र 87012, डॉ जगन्नाथ मिश्रा महाविद्यालय, जसीडीह की ओर से जनवरी 2024 सत्र के नामांकित छात्रों का अभिप्रेरणा बैठक (Induction meeting) आयोजित की गई। बैठक का आरंभ मुख्य अतिथि अरविन्द मनोज कुमार सिंह, सहायक निदेशक इग्नू क्षेत्रीय केंद्र, देवघर एवं शिक्षार्थियों के समूह द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।इस बैठक में मुख्य अतिथि सहायक निदेशक इग्नू क्षेत्रीय केंद्र, देवघर के अरविंद मनोज कुमार सिंह द्वारा शिक्षार्थियों को संबोधित किया गया।

अरविंद मनोज कुमार सिंह द्वारा इग्नू के नामांकित छात्रों को संबोधित करते हुए कहा की आप विश्व के वैसे विश्वविद्यालय से जुड़े हुए हैं जिसमें 35 लाख बच्चे नामांकित हैं। नामांकन से लेकर परीक्षा परिणाम तक की प्रक्रिया डिजिटल प्लेटफार्म पर उपलब्ध है। इग्नू को नैक द्वारा A++ का ग्रेडेशन प्राप्त है। श्री सिंह द्वारा असाइनमेंट का किस प्रकार तैयारी करनी चाहिए, री रजिस्ट्रेशन, परीक्षा फॉर्म भरने की विस्तृत जानकारी से अवगत कराया। मंच का संचालन इग्नू स्टडी सेंटर 87012 के सहायक समन्वयक प्रो अनन्त कुमार सिन्हा ने किया।

समन्वयक डॉ रामकृष्ण चौधरी द्वारा नामांकित छात्रों का अभिवादन किया एवं 87012 स्टडी सेंटर से जुड़ने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने स्टडी सेंटर 87012 की विशेषताओं का जिक्र किया जिसमें शिक्षार्थियों के लिए व्हाट्सएप ग्रुप का निर्माण, समन्वयक एवं सहायक समन्वयक का मोबाइल पर 24*7 समस्याओं से अवगत होना एवं निराकरण किया जाता है। इस अवसर पर
संस्कृत विभाग के काउंसलर डॉ श्वेता नरौने इतिहास विभाग की काउंसलर श्रीमति भावना भारती महाविद्यालय परिवार के सहायक चंद्र किशोर चौधरी, महादेव पंडित, एवं दिनेश कुमार राव उपस्थित थे।