रामकथा सुनने से दूर होते हैं पाप: पंडित दीनबंधु दास जी महाराज
जामा प्रखंड अंतर्गत खंटगी पंचायत के ओगोइयाबांध गांव में रविवार देर शाम को कथा के छठे दिन राम कथा कहते हुए पंडित श्री दीनबंधु दास जी महाराज ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि रामकथा हमारे जन्म जन्मातर के पापों को जलाकर भस्म कर देती है। हममें सकारात्मक परिवर्तन लाती है। राम कथा के श्रवण मात्र से ही मानव की सारी कटुता मिट जाती है। हमें समाज में सुई बनकर रहना चाहिए न कि कैंची बनकर। कैंची काटने का काम करती है, जबकि सुई सिलकर पहनने के योग्य बनाती है। प्रभु की भक्ति कभी भी नष्ट नहीं होती है। प्रभु की भक्ति चाहे मनुष्य करे या पशु सबको भक्ति का फल मिलता है। भगवान ने गजराज की भक्ति से प्रसन्न होकर उसे पशु योनि से मुक्ति दी थी। उन्होंने कथा के दौरान सूर्य वंश से भगवान श्रीराम और चंद्र वंश से भगवान श्रीकृष्ण के जन्म की समस्त लीलाओं का वर्णन किया। भगवान राम की
कृपा सभी के ऊपर है पर उसे समझने की जरूरत है।
भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन भी पहुंची रामकथा सुनने
दुमका लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन रविवार देर शाम को अगोइयाबांध (कैराबनी) गांव पहुंच कर श्रीराम कथा में शामिल होकर राम कथा का श्रवण किया और पंडित श्री दीनबंधु दास जी महाराज से सानिध्य प्राप्त किया।
इस मौके पर पूर्व मंत्री लुइस मरांडी, भाजपा नेता सुरेश मुर्मू, इंद्रकांत यादव, सिंकदर यादव, राजू प्रसाद दर्वे, बिरेन्द्र साव, कुणाल सिंह, शक्ति दर्वे, प्रदीप कुमार दर्वे, सुनील कुमार, देवेन्द्र मरीक, दिलीप यादव, विजय मंडल, श्रवण मंडल आदि मौजूद थे।
रिपोर्ट- बीरबल कुमार दर्वे