दुमका (शहर परिक्रमा)

सशक्त लोकतंत्र के लिए हर एक योग्य मतदाताओं को मतदान करना आवश्यक: प्रांजल ढांडा

दुमका: स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता हेतु मंगलवार को एसपी कॉलेज में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में स्वीप के सहायक नोडल पदाधिकारी प्रांजल ढांडा ने उपस्थित छात्र छत्राओं से कहा कि लोकतंत्र में मतदान का सबसे अधिक महत्व है। सशक्त लोकतंत्र के लिए हर एक योग्य मतदाताओं को मतदान करना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के इस महत्योहार में सभी भाग लें और अपने अपने मतदान केंद्र जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। उन्होंने कहा कि अपने आस पास के लोगों को भी 1 जून 2024 को अपने मतदान केंद्र जाकर सबसे पहले मतदान करें। प्रातः 7 बजे से सभी मतदान केंद्रों में मतदान प्रारंभ होगा।
उन्होंने कहा कि मतदान दिवस के दिन को छुट्टी का दिन नहीं समझें। आप अपने मताधिकार का प्रयोग कर देश, राज्य और अपने समाज मे एक बड़ा बदलाव ला सकते हैं इसे समझें। एक जागरूक नागरिक का परिचय देते हुए वैसे लोग जो मतदान दिवस के दिन को छुट्टी का दिन समझते हैं उन्हें भी जागरूक करने का कार्य करें।

रिपोर्ट- आलोक रंजन