दुमका (शहर परिक्रमा)

दुमका: जेएमएम प्रत्याशी नलिन सोरेन ने जामा में बूथ कमिटी की समीक्षा की

जामा प्रखंड के सुगनीबाद गांव में मंगलवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रत्याशी नलिन सोरेन, केंद्रीय महासचिव विजय कुमार सिंह ने सभी 23 पंचायत के बूथ कमिटी के समीक्षा किया। इस दौरान बारी बारी से सभी पंचायतों में बूथ कमिटी का समीक्षा किया गया, जिसमें कुछ पंचायत के अध्यक्ष के दूसरे पार्टी में चले जाने की बात सामने आयी। इस मौके पर कमजोर बूथ को सक्रिय करते हुए उन बूथों पर विशेष रूप से कार्य करने पर बल दिया गया।
समीक्षा के उपरांत जेएमएम प्रत्याशी सोरेन ने पंचायत अध्यक्षों, सचिवों एवं सक्रिय कार्यकर्ता को संबोधित करते हुए वाकया बताया कि कितने संघर्षों के बाद झारखंड अलग राज्य का निर्माण हुआ, लेकिन बाबूलाल मराण्डी को प्रथम मुख्यमंत्री बनाये जाने पर उन्होंने खेद प्रकट किया। और कहा कि बीजेपी छोड़ने के बाद मरांडी ने पुनः बीजेपी में नहीं जाने की बात करते हुए कहा था कि कुतुबमीनार से कूद जाऊंगा लेकिन बीजेपी में नहीं जाऊंगा। ये सभी लोग झूठा हैं। बीजेपी झूठी पार्टी है 15 लाख किसी के खाते में नहीं आये। लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न से सम्मानित करने के दौरान प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति को खड़ा रखकर खुद कुर्सी पर बैठ गये थे। जिसका फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हाउस था। जो प्रधानमंत्री द्वारा आदिवासी महिला राष्ट्रपति को अपमानित करने का काम किया है। उन्होंने सीता सोरेन पर टिप्पणी करते हुए कहा कि वह झूठा पार्टी में चली गयी। सीता सोरेन के एक बयान जिसमें उन्होंने नलिन सोरेन को बीज घोटाला का आरोपी बतायी है। जिसके जवाब में नलिन सोरेन ने कहा कि वह भी राज्य सभा चुनाव में होर्स ट्रेडिंग की आरोपी है। एक चोर दूसरे चोर को चोर नहीं बोलते।
केंद्रीय महासचिव ने बताया कि अनेक विकास योजनाओं की आधारशिला रखने के कारण पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को जेल जाना पड़ा। बीजेपी लोगों को बांटने का कार्य कर रही है। कोविड के दौरान प्रवासी मजदूरों को घर वापस लाने के लिये विश्व में उनकी तारीफ की गयी थी। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से 21 अप्रैल को रांची में होनेवाला इंडी के बैठक में जाने की अपील की।
जिला परिषद अध्यक्ष जोएस बेसरा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व विधायक सीता सोरेन निश्चित को छोड़कर अनिश्चित के तरफ चली गयी है। उसने बीजेपी के साथ गुप्त समझौता किया है। साथ ही सभा को बसंती ज्योतिका मुर्मू , शिवा बास्की, बरुण यादव, सलाम अंसारी, जोन सोरेन, आलोक सोरेन, कालेशवर सोरेन, सत्तार खान, कमिशन सोरेन, दुर्गा मुर्मू, ने संबोधित किया। मंच संचालन रामकृष्ण हेम्बरम ने किया।
मौके पर बाबुल यादव, गौतम दर्वे, उमा यादव, विजय यादव, सुरेश सोरेन, निर्मल बेसरा, दिनेश मुर्मू, सोनाराम हासदा, हेमलाल हासदा, संतोष हासदा, संतोष हासदा, चंद्रकान्त मंडल, बुलेश यादव, प्रफुल्ल मंडल, मदन मंडल, मुकेश यादव, प्रदीप कुमार दर्वे, सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

रिपोर्ट- बीरबल कुमार दर्वे