देवघर: शक्ति महोत्सव एवं मंदिर महोत्सव श्रृंखला के अंतर्गत कला प्रवाह कार्यक्रम का आयोजन बैद्यनाथ धाम मंदिर में
संगीत नाटक अकादमी, नई दिल्ली द्वारा बाबा बैद्यनाथ धाम एवं बाबा बासुकीनाथ, श्राइन बोर्ड एवं एस० एन० ए० छाऊ केंद्र, चंदनकियारी के संयुक्त तत्वावधान में शक्ति महोत्सव एवं मंदिर महोत्सव के श्रृंखला के अंतर्गत कला प्रवाह का कार्यक्रम बैद्यनाथ धाम मंदिर प्रांगण में देश के नामचीन कलाकारों के द्वारा अपनी कला की अद्भुत प्रस्तुति की गई।
जानकारी हो कि पहली बार संगीत नाटक अकादमी के द्वारा 9 अप्रैल से 17 अप्रैल 2024 तक देश के सात शक्तिपीठों में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित की जा रही है। शक्ति की उपासना का पर्व नवरात्र में सभी श्रद्धालु कला और अध्यात्म की अनुभूति प्राप्त कर रहे हैं। मां कामाख्या मंदिर, मां महालक्ष्मी मंदिर, मां ज्वालाधी मंदिर, मां त्रिपुरा सुंदरी मंदिर, मां अंबाजी मंदिर के बाद चिता भूमि देवघर में कला साधकों ने स्वरांजलि एवं नृत्यांजलि अर्पित किया। शक्ति की उपासना और शक्ति का आह्वाहन करते हुए पूरे देश की सुख शांति एवं समृद्धि की कामना की गई। इस सुंदर पहल में बिहार से आए झीझीया कलाकार, प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक श्यामा प्रसाद नियोगी, भुवनेश्वर से आई ओडिसी नृत्यांगना पुष्पिता मिश्रा एवं बंगाल से पधारे छाऊ के कलाकारों ने मां के चरणों में अपनी साधना को अर्पित किया।
संगीत नाटक अकादमी संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार की स्वायत्त संस्था है। यह उल्लेखनीय है की चिता भूमि देवघर शक्तिपीठ है और इसे हृदय स्थल माना जाता है। झारखंड में यह एकमात्र शक्तिपीठ है द्वादश ज्योतिर्लिंगों में बाबा बैद्यनाथ भी एक ज्योतिर्लिंग है। ऐसी मान्यता शास्त्रों एवं पुराणों में है। कहा जाता है कि इसमें रावण के द्वारा स्थापित शिवलिंग है और ठीक शिव मंदिर के सामने मां सती का हृदय विराजमान है।
शक्ति महोत्सव का समापन उज्जैन मध्य प्रदेश में होने वाला है, यह 17 अप्रैल को होगा। इस कार्यक्रम का संयोजन संगीत नाटक अकादमी के प्रतिनिधि डॉ. संजय कुमार चौधरी और स्थानीय संयोजक अभिषेक सूर्य ने किया।