कोडरमा (शहर परिक्रमा)

कोडरमा: डीएवी में किड्स ग्रुप के बच्चों ने क्राफ्ट मेकिंग प्रतियोगिता में दिखाया हुनर

डीएवी पब्लिक स्कूल झुमरी तिलैया, कोडरमा में नए सत्र की शुरूआत में पाढ्य सहगामी क्रिया कलापों के अंतर्गत किड्स ग्रुप कक्षा एलकेजी से दूसरी कक्षा के बच्चों ने क्राफ्ट मेकिंग प्रतियोगिता में अपनी सहभागिता निभाते हुए अपने हुनर को दिखाया ।प्यारे-प्यारे बच्चों ने वेलकम क्राफ्ट मेकिंग प्रतियोगिता में सुंदर एवं आकर्षक वेलकम क्राफ्ट बनाकर सभी कोआकर्षित किया। क्राफ्ट के माध्यम से बच्चे नए-नए प्रयोग करते हैं जिससे उनमें जिज्ञासा उत्पन्न होती है।


इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कृषा गुप्ता ,आदित्य राज ,पुनीत कुमार महतो , प्रियल यादव , सिमरन कौर ,हर्षित निराला और अश्विनी कुमारी ने प्राप्त किया ।वहीं दूसरा स्थान प्रीत राज , राजदीप , रशिका श्रीवास्तव तथा अनाया तहरीन ने प्राप्त किया ।तीसरे स्थान पर शिवांश राज अर्विता राज एवं विवान सिंह रहे । इस प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका विद्यालय की शिक्षिका अपूर्वा सरकार ने निभाई ।


कक्षा तृतीय से कक्षा बारहवीं तक के बच्चों के चारों सदनों ( दयानंद , विवेकानन्द, रामाकृष्णा तथा राजा राम मोहन राय ) की संगोष्ठी आयोजित की गई जिसमें नए सत्र में होने वाले क्रिया कलापों के लिए बच्चों का चयन किया गया।
मौके पर विद्यालय के प्राचार्य कृष्ण कुमार सिंह ने इन बच्चों की रचनात्मक कला की भूरि – भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं के माध्यम से छोटे-छोटे बच्चों में आत्मविश्वास धैर्य ,एकाग्रता ,योजना की प्रतिबद्धता ,दूरदर्शिता तथा कला – शक्ति का विकास होता है ।क्राफ्ट मेकिंग के माध्यम से बच्चे योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने का हुनर भी सीखते हैं तथा उनका सर्वांगीण विकास होता है । इस प्रतियोगिता में बच्चों का मार्गदर्शन शिक्षिका संध्या कुमारी ,शिल्पी गुप्ता और लक्की पाठक ने किया। सीसीए संगोष्ठी का संचालन सभी सदनाध्यक्षों व सीसीए इंचार्ज पीवी खडंगा के देख – रेख में सम्पन्न हुआ।