देवघर (शहर परिक्रमा)

डीएवी, कोडरमा के बच्चों ने मनाया विश्व पृथ्वी दिवस

डीएवी पब्लिक स्कूल झुमरी तिलैया, कोडरमा में बच्चों ने बड़े ही हर्षोल्लास के साथ वल्ड अर्थ डे मनाया।
पृथ्वी दिवस लोगों में जागरूकता बढ़ाता है और पर्यावरण को बचाने की दिशा में काम करने के लिए प्रेरित करता है। यह दिन हमें यह भी याद दिलाता है कि प्रकृति के साथ हमारे कितने गहरे संबंध हैं और इसके बिना मानव जीवन संभव नहीं है।
कक्षा एकेजी से पाँचवीं तक के बच्चों ने विभिन्न क्रियाकलापों द्वारा इस पावन दिवस को मनाया। बच्चों ने विश्व को हरा-भरा रखने की ओर संकेत करते हुए हरे-हरे पोषाक पहने, जिसमें वे बड़े ही मन मोहक लग रहे थे। साथ ही छोटे -छोटे बच्चों ने हैंड प्रिटिंग भी की।
इस अवसर पर बच्चों ने क्रॉस वर्ड पहेली को सुलझाया। पेपर कटिंग कर टियर एंड पेस्ट कर आकर्षक चित्र बनाए। साथ ही अलग-अलग गतिविधियों द्वारा बच्चों ने कपड़े की थैली को प्रयोग में लाने तथा प्लास्टिक बैग को प्रयोग नहीं करने की सलाह दी।


इस दौरान बच्चों ने पौधे लगाकर पर्यावरण को सुरक्षित रखते की शपथ ली। एक नाटक प्रस्तुत की गई जिसमें गीला कचरा एवं सूखा कचरा को अलग रखने तथा यह संदेश दिया गया कि गीला कचरा और सूखा कचरा अलग-अलग नीले और हरे रंग के कूड़ेदानों में डाला जाना चाहिए। कुछ बच्चों ने अपने घर के आस-पास पौधे लगाकर एवं सफाई कर पृथ्वी को स्वच्छ रखने के लिए जन मानस को जागरूक किया। बच्चों ने सुंदर-सुंदर चित्र व श्लोगन भी बनाकर जागरूकता का प्रयास किया।
मौके पर विद्यालय के प्राचार्य कृष्ण कुमार सिंह ने विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर सभी को शुभ कामनाएँ देते हुए कहा कि पृथ्वी दिवस जलवायु संरक्षण को समर्पित है। प्रदूषण और वनों की कटाई जैसी चीज़ों से बचाने के लिए हमें प्रयत्न शील रहना होगा। कूड़े को उठाने और वृक्षारोपण जैसी गतिविधियों में भाग लेकर, हम अपनी दुनिया को रहने के लिए एक खुशहाल व स्वस्थ जगह बना सकते हैं।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय की सुपरवाइजरी हेड मौसुमी मल्लिक, श्वेता सिंह, चाँदनी दुबे, लक्ष्मी कुमारी, विदिशा, संध्या कुमारी, शिल्पी गुप्ता, लक्की पाठक तथा कृति कुमारी ने मुख्य भूमिका निभाई।