देवघर (शहर परिक्रमा)

देवघर: शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में किया गया परिवार कल्याण दिवस का आयोजन

देवघर: आज दिनांक 22.04.24 को शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में
असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रंजन सिन्हा के निर्देशानुसार देवघर जिले के शहरी क्षेत्र अंतर्गत संचालित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पुनसिया, नंदन पहाड़, करणीबाग, कल्याणपुर और मधुपुर में परिवार कल्याण दिवस का आयोजन किया गया।
मौके पर जिला शहरी स्वास्थ्य प्रबंधक सुनील मणि त्रिपाठी ने बताया की यह कार्यक्रम प्रत्येक माह के 21वी तारीख को आयोजित किया जाता है। परिवार कल्याण दिवस के तहत योग्य दंपतियों को परिवार कल्याण के विभिन्न सेवाएं प्रदान की जाती है। साथ ही योग्य दंपत्ति में विभिन्न प्रतियोगिता भी आयोजित की जाती हैं।
इस दौरान योग्य दम्पत्तियो में प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय आने वाले योग्य दंपतियों को पुरस्कृत किया गया। साथ ही नये योग्य दम्पतियों को नई पहल किट का वितरण किया गया। परिवार कल्याण सामग्रियों मे 125 ओरल पिल्स,1550 कंडोम एवं 02 अंतरा इंजेक्शन एवं 1 आई यु सी डी लगाया गया।
शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कल्याणपुर मे डॉ हुजाइफा, शंकर दयाल, पुराना सदर अस्पताल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉ पुष्पा कुमारी, डॉ चेतना भारती, राजेश राय एस टी टी, अमरेन्द्र कुमार, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करणीबाग में डॉ सुनील कुमार, बिंदु कुमारी, प्रीति कुमारी, कासिम अंसारी, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पुनसिया में डॉ शब्द कान्त मिश्र, मधुपर मे डॉ संजय कुमार, डॉ भारती, निरज् कुमार के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित किया गया। साथ ही सीनियर मेनेजर पीएसआई इंडिया सुनील कुमार द्वारा पुनसिया में परिवार कल्याण दिवस का निरीक्षण किया गया ।