दुमका (शहर परिक्रमा)

ससमय सभी मतदान केंद्रों पर मॉक पोल एवं मतदान प्रारंभ हो, इसे सुनिश्चित करेंगे: दुमका उपायुक्त

दुमका: लोकसभा निर्वाचन-2024 को लेकर समाहरणालय सभागार में मंगलवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी आंजनेयुलु दोड्डे ने सरैयाहाट, जरमुंडी तथा गोपीकांदर प्रखंड के सेक्टर पदाधिकारियों के साथ बैठक की एवं उनके कर्तव्यों से अवगत कराया।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने निदेश दिया कि सभी सेक्टर पदाधिकारी अपने सभी मतदान केंद्रों का भ्रमण कर मतदान केंद्रों पर उपलब्ध न्यूनतम मूलभूत सुविधाओं का अवलोकन कर लें। अगर किसी प्रकार की कोई कमी दिखाई दे तो तुरंत इसकी सूचना दें ताकि उक्त कमियों को ससमय दूर कर लिया जाय। कहा कि अपने सेक्टर से मतदान केंद्रों की दूरी की भी मैपिंग कर लें ताकि मतदान दिवस के दिन किसी प्रकार के संशय की स्थिति की उत्पन्न नहीं हो। उन्होंने कहा कि पूरे निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्राप्त सभी निदेशों का अक्षरस: पालन हो,इसे सुनिश्चित करें।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि सभी मतदान केंद्रों तक जाने के लिए रूट चार्ट बनाए गए हैं।निर्धारित रूट चार्ट का सत्यापन सेक्टर पदाधिकारी एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारी अपने स्तर से कर लें एवं किसी प्रकार की कोई कमी रहने पर अपने एईआरओ को अवगत कराएं।उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण में जो भी जानकारियां दी गयी हैं। मतदान दिवस के दिन उक्त जानकारियों के मदद से आप सभी अपने कर्तव्यों का निर्वहन बिना किसी गलती के कर सकेंगे। उन्होंने एईआरओ को होम वोटिंग हेतु रुट चार्ट बनाने का निदेश दिया।
उन्होंने कहा कि मतदान संपन्न होने के बाद सभी ईवीएम सुरक्षा बल की देख रेख में मतदान केंद्र से कलेक्शन सेंटर तक पहुँचाया जाएगा।
बैठक में विभिन्न कोषांग के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

रिपोर्ट- आलोक रंजन