दुमका: रक्तदान शिविर का आयोजन कर मतदाताओं को किया गया जागरूक
दुमका: लोकसभा निर्वाचन 2024 में दुमका जिले के सभी योग्य मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र के इस महापर्व को को पूरे उत्साह के साथ मनाएं इस हेतु जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निदेश पर पूरे जिले में स्वीप के तहत् विभिन्न मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन का मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है।
इसी क्रम में मंगलवार को जिले के काठीकुंड प्रखंड मुख्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया इस शिविर में कुल 27 लोगों ने रक्तदान किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान और मतदान दोनों ही एक बेहतर समाज के लिए जरूरी है।सभी लोग 1 जून को अपने घरों से निकलकर मतदान करने अपने मतदान केंद्र अवश्य जाएं।
25 अप्रैल को रामगढ़, 27 अप्रैल को शिकारीपाड़ा, 29 अप्रैल को सरैयाहाट, 30 अप्रैल को जामा, 2 मई को जरमुंडी, 4 मई को मसलिया,6 मई को रानेश्वर एवं 8 मई को दुमका प्रखंड मुख्यालय में रक्त दान शिविर का आयोजन किया जाएगा।
रिपोर्ट- आलोक रंजन