दुमका (शहर परिक्रमा)

दुमका: भुईयां घटवार संघ ने भाजपा के समर्थन में किया बैठक

जामा प्रखंड अंतर्गत आसनसोल कुरूवा पंचायत के ओगइया गांव में रविवार को भुईयां घटवार संघ ने बैठक का आयोजन किया। बैठक में मुख्य रूप से दुमका लोकसभा की भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन मौजूद थी।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भूईया घटवार संघ के जामताड़ा जिलाध्यक्ष दुवराज राय ने कहा कि हमारा समाज केन्द्र सरकार के योजनाओं से प्रभावित होकर एकजुट होकर भाजपा के समर्थन करने का विचार विमर्श किया है। उन्होंने प्रत्याशी के समक्ष सभी क्षेत्रों में भुईयां घटवार समाज का प्रतिनिधित्व हो इसका ध्यान भविष्य में रखने का प्रस्ताव रखा।
वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दुमका लोकसभा की भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन ने कहा कि आपके समाज के सभी नेताओं द्वारा विभिन्न प्रकार का जो विषय और समस्याओं को रखा है उन सभी विषयों को हमने नोट कर लिया है। आपके समाज के लिए हम हमेशा तत्पर रखेंगे। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के योजनाओं से आप सभी लाभान्वित हो। मोदी जी खासकर महिलाओं को बहुत ही मान सम्मान देते आ रहे हैं। उन्होंने महिलाओं के लिए उज्जवला योजना, आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख तक का मुफ्त इलाज, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया गया है। वहीं संघ के नेता लालमोहन राय ने कहा कि भुईया घटवार संघ की बैठक में समाज के द्वारा दुमका लोकसभा क्षेत्र से गणमान्य नेता गण उपस्थित होकर भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में सहयोग करने का निर्णय लिया। साथ ही साथ समाज के वक्तओ ने कहा कि यह समाज निरंतर भारतीय जनता पार्टी को सपोर्ट किया है लेकिन समाज ने कभी कुछ नहीं कहा परंतु आने वाले समय में हमारे समाज को भी भारतीय जनता पार्टी में अहम स्थान मिलना चाहिये। आगे वक्ताओं ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में हम सब मिलकर कर सीता सोरेन के समर्थन में गांव गांव प्रचार प्रसार करेगें।
इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष गौरवकांत प्रसाद, जिला महामंत्री विवेकानंद राय, लोकसभा सहसंयोजक निवास मंडल, भाजपा नेता सुरेश मुर्मू, विमल मरांडी, चुन्नीलाल राय, मंडल अध्यक्ष सिंकदर प्रसाद यादव, राजू प्रसाद दर्वे, महामंत्री हराधन मरिक, रामयश कुमार, प्रदीप कुमार दर्वे, सुनील कुमार, भूईया घटवार संघ के नेता लालमोहन राय, दुवराज राय, रामनारायण राय, यमुना राय, अरूण राय, निलकंठ राय, प्रकाश राय, चुनचुन राय, शिवशंकर राय, देवेंद्र सिंह, दिव्यांशु राय, मंटू राय, दुर्गा राय, सुखदेव राय, ममता देवी, दुर्योधन राय आदि मौजूद थे।

रिपोर्ट- बीरबल कुमार दर्वे