जिले में बढ़ती गर्मी को देखते हुए उपायुक्त ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
जिले में बढ़ती गर्मी को देखते हुए उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर के निर्देशानुसार जिले के सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में बच्चों को डिहाइड्रेशन से बचाने हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया, ताकि बच्चों को गर्मी और लू से बचाया जा सके।
इसके अलावा गर्मी को देखते हुए पहले ही स्कूलों के समय में बदलाव करते हुए सुबह 07 बजे से 11ः30 बजे तक किया गया है। साथ ही वर्तमान में किसी भी प्रकार का खेलकूद और फिजिकल ट्रेनिंग का आयोजन आउटडोर नहीं किया जायेगा। साथ ही आवश्यकतानुसार इंडोर आयोजन किया जा सकता है। साथ ही स्कूल के एंट्री गेट से क्लास रूम के कॉरिडोर को सेड से कवर करेंगे, ताकि स्कूली बच्चों को गर्मी से राहत मिल सके। आगे गर्मी को देखते हुए सरकारी व गैरसरकारी स्कूलों के बच्चों को डिहाइड्रेशन से बचाने हेतु Water Bell का आयोजन 8ः30 बजे एवं पुनः 10ः30 बजे विद्यालयों में करेंगे। साथ ही सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापक को निदेशित किया गया है कि क्लास रूम में वेंटीलेशन के अलावा पंखा और स्कूल में ओआरएस की उपलब्धता भी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।