देवघर (शहर परिक्रमा)

देवघर: नारी को सशक्त करने की दिशा में इनरव्हील ने बढ़ाया एक और कदम

इनरव्हील क्लब देवघर द्वारा चोपा मोड़ के नजदीक रहने वाली पूजा देवी नामक महिला को आत्मनिर्भर बनाने हेत क्लब की मुहिम “नारी सशक्तिकरण” के तहत क्लब की अध्यक्ष सारिका साह ने अपने नेतृत्व में उसकी आमदनी बढ़ाने के उद्देश्य से उसके दुकान का रंग रोगन करवाया तथा दो सीमेंटेड काउंटर, दुकान के दोनों ओर ग्राहकों के बैठने हेतु लंबी सीमेंटेड बेंच बनवाया, किराने का सामान रखने हेतु लकड़ी का रैक भी बनवाया गया जो की क्लब सदस्य प्रीति केशरी द्वारा उपलब्ध कराया गया ।
काउंटर की दीवार पर ग्राहको को आकर्षित करने हेतु आकर्षक स्लोगन लिखवाया गया जिससे की दुकान सुंदर भी दिखे और ग्राहक उसकी ओर आकर्षित भी हो। इतना ही नहीं क्लब द्वारा ही उनके दुकान का नामकरण कर दुकान के ऊपर बोर्ड भी लगवाया गया ।
एक ओर सत्तू का काउंटर बनवाया गया तथा पूजा को सत्तू शरबत बनाने के लिए बरतन तथा सत्तू उपलब्ध कराया गया तो दूसरी ओर चाय काउंटर के लिए भी कुछ बर्तन तथा चाय की पत्ती एवं मिट्टी का कुलहड उपलब्ध कराया गया, जिससे की गर्मी और ठंडी दोनों मौसम में बिक्री बराबर बनी रहे।इतना ही नहीं क्लब द्वारा पूजा को कपड़े का थैला भी उपलब्ध कराया गाया जिसपर प्लास्टिक के बहिष्कार का स्लोगन लिखा हुआ है ।
दुकान का उद्घाटन इनर व्हील क्लब के एसोसिएशन की आगामी सत्र की वाइस प्रेसिडेंट ज्योति महिपाल जो की कोलकत्ता से पधारी थी ,तथा गेस्ट ऑफ ऑनर पीडीसी पूनम प्रकाश सहाय ने किया ।
सबसे पहले क्लब अध्यक्षा ने भावी एसोसिएशन उपाध्यक्ष ज्योति महिपाल जी को दुशाला कंधे पर डालकर सम्मानित किया तथा सचिव अर्चना भगत ने पीडीसी पूनम प्रकाश सहाय को कंधे पर दुशाला डालकर सम्मानित किया ।
वही दोनों अतिथियों ने अंग वस्त्र पूजा देवी के कंधे पर डालकर उनका सम्मान बढ़ाया तथा उसे आत्मनिर्भर होने की बधाई दी।
उन्होंने कहा कि अगर नारी सशक्त होगी तो समाज स्वयं सशक्त हो जाएगा ।
उपस्थित क्लब के अन्य सदस्य पी पी रूपा छावछारिया, पी पी रश्मि रंजन झा, पी पी रेखा सिंघानिया तथा सदस्य नमिता भगत ने मिलकर “सशक्त नारी सशक्त समाज” स्लोगन का नारा लगाया।

वही क्लब द्वारा रूपा छावछारिया की मदद से सोनाली कुमारी नामक बालिका को आगे की पढ़ाई अच्छे से करने के लिए क्लब द्वारा एक लैपटॉप भी उपलब्ध कराया गया।
उक्त जानकारी क्लब एडिटर कंचन मूर्ति साह ने दिया।