दुमका: बीएलओ घर-घर जाकर मतदाता मार्गदर्शिका का वितरण कर मतदाताओं को करेंगे जागरूक
जामा प्रखंड मुख्यालय स्थित विकास भवन में बीएलओ, बीएलओ सुपरवाइजर एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ. विवेक किशोर ने बैठक आयोजित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में बीडीओ के द्वारा बीएलओ एवं बीएलओ सुपरवाइजर को मतदाता मार्गदर्शिका के बारे में बताया गया और उनके बीच वितरण किया गया। इस अवसर पर बीडीओ ने कहा कि सभी बीएलओ घर-घर जाकर मतदाता मार्गदर्शिका बुक का वितरण करेंगे और मतदाता को जागरूक करेंगे। इस दौरान बीडीओ ने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं बीएलओ सुपरवाइजर को निर्देश दिया कि मतदाता मार्गदर्शिका वितरण का कार्य किया जा रहा है अथवा नहीं इसकी मॉनिटरिंग कर मतदाता मार्गदर्शिका बुक वितरण करने में आवश्यक सहयोग प्रदान करेंगे और मतदाता जागरूकता अभियान को सफल बनाने में सहयोग स्थापित करेंगे। इसके अलावा सभी बूथों पर बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया और एएमएफ के तहत सेक्टर मजिस्ट्रेट का क्षेत्र भ्रमण कार्य का प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया।
मौके पर बीपीआरओ अशोक कुमार गुप्ता, कल्याण पदाधिकारी मानव कुमार गण सहित सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट, बीएलओ सुपरवाइजर एवं बीएलओ मौजूद थे।
रिपोर्ट- बीरबल कुमार दर्वे