देवघर: फाउंडेशन विद फन, ए प्ले स्कूल ने मनाया मदर्स डे
दिनांक 04.05.24 को फाउंडेशन विद फन, ए प्ले स्कूल ने वायरे मॉल के बैंक्वेट हॉल में मदर्स डे खूब धूमधाम से मनाया। इसमें रीता चौरसिया ने मुख्य अतिथि की भूमिका निभाई ।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन करके की गई इसके बाद स्वागत भाषण में विद्यालय की निदेशिका श्रीमती अर्पणा सिन्हा ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया एवं मुख्य अतिथि को मोमेंटो एवं उपहार देकर सम्मानित किया ।
कार्यक्रम की शुरुआत में प्ले ग्रुप एवं प्री नर्सरी के बच्चों द्वारा अपनी अपनी माता को कार्ड देकर सम्मानित किया गया फिर उन्हें बच्चों ने मुझे माफ करना ओ साइ राम गाने पर मनभावन नृत्य प्रस्तुत किया फिर नर्सरी एवं के जी के बच्चों ने बारी-बारी से अपनी माता को कार्ड देकर सम्मानित किया और माता से संबंधित बहुत सारे गीतों के मेडले पर मनभावन नृत्य प्रस्तुत किया।
इसके बाद बारी आई कुकिंग कंपटीशन की जिसमें जज की भूमिका में थी डॉ. एकता रानी एवं ज्ञानी मिश्रा । इस कंपटीशन में प्रथम स्थान आर्या झा ने प्राप्त किया द्वितीय स्थान खुशबू राज हंस ने प्राप्त किया। तृतीय स्थानअनन्या भारती प्राप्त किया सांत्वना पुरस्कार सरिता यादव ने प्राप्त किया ।
इसके बाद कपल डांस विद चाइल्ड कंपटीशन प्रस्तुत हुआ इसमें जज की भूमिका में थी श्रीमती अर्चना सिंहा एवं संजना शर्मा। इस कंपटीशन में प्रथम स्थान पूजा शाह एवम अक्षय शाह ने प्राप्त किया द्वितीय स्थान सोनाली तिवारी एवं आलोक तिवारी ने प्राप्त किया । तृतीय स्थान खुशबू राजहंस ने प्राप्त किया। सांत्वना पुरस्कार प्रकृति किरण ने प्राप्त किया। इसके बाद सभी अभिभावक एवं मेहमानों ने जमकर हाईटी का आनंद उठाया।
मौके पर विद्यालय की भूतपूर्व छात्रा सौम्या वर्मा को जैक बोर्ड के दसवीं की परीक्षा में 95% अंक के साथ जिला स्तर पर पांचवा स्थान प्राप्त करने के लिए विद्यालय की निर्देशिका ने उसे मोमेटो एवं उपहार देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम का समापन परंपरागत तरीके से राष्ट्र गान से किया गया साथ ही ग्रीष्मावकाश की घोषणा की गई। कार्यक्रम को सफल बनाने में अर्चना सिन्हा, ऐश्वर्या सिंहा, सौम्या सिंहा, संजना शर्मा, सुनीता मंडल, रिया, तमन्ना, शोभा, अंजना और प्रमोद आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।