देवघर (शहर परिक्रमा)

देवघर: बाबा मंदिर में कार्यरत कर्मचारी अब ड्रेस कोड में आएंगे नजर

श्रद्धालुओं के सुविधा हेतु बड़े वाहनों के आवागमन को रोकने के उद्देश्य से बाबा मंदिर को जोड़ने वाली सम्पर्क पथों को बेरिकेड्स से किया गया

उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी विशाल सागर के निर्देशानुसार बाबा बैद्यनाथ मंदिर में कार्य करने वाले कर्मचारियों को ड्रेस कोड प्रदान किया गया है, ताकि मंदिर से जुड़े कर्मियों को पहचानने में श्रद्धालुओं को आसानी सके। साथ ही महिला सफाई कर्मियों को ब्लू साड़ी, जैकेट और लाल टोपी एवं पुरूष सफाई कर्मियों को हरा जैकेट व लाल टोपी प्रदान किया गया है। साथ ही मंदिर प्रशासक सह उपायुक्त के निर्देश पर मंदिर के सभी कर्मचारियों को तय ड्रेस कोड के आधार पर वस्त्र दिया गया है एवं सभी मंदिर कर्मचारियों के लिए ड्यूटी के दौरान ड्रेस कोड का पालन अनिवार्य किया गया है।

इसके अलावे बाबा मंदिर में कार्यरत सभी कर्मियों की सुविधा हेतु बायोमैट्रिक उपस्थिति मशीन का भी अधिष्ठापन कराया गया है, जिससे अब सभी कर्मचारियों की उपस्थिति रोजाना दर्ज होंगी। साथ ही रोजाना अपनी उपस्थिति दर्ज करने के अलावा ड्रेस कोड का उल्लंघन करने यानी तय ड्रेस में मंदिर नहीं आनेवाले कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावे मंदिर के आसपास की गलियों में बड़े वाहनों के आवागमन की वजह से अतिक्रमण और श्रद्धालुओं को हो रही असुविधा को देखते हुए बाबा वैद्यनाथ मंदिर को जोड़ने वाले सभी सम्पर्क पथों पर बेरिकेड लगाया गया है, ताकि आपातकालीन स्थिति में अग्निशमन वाहन, एम्बूलेंस, पुलिस व मजिस्ट्रेट के वाहनों का आवागमन सुगमता पूर्वक सुनिश्चित किया जा सके।