देवघर: मतदान के बाद अमिट सिहाई दिखाने वाले मतदाताओं को जिले के विभिन्न प्रतिष्ठित रेस्टुरेंट, मॉल, दुकानों निश्चित मिलेगा डिस्काउंट
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विशाल सागर के निर्देशानुसार आज दिनांक 09.05.24 को सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी देवघर श्रीमती सागरी बराल की अध्यक्षता में संताल परगना चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज, चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ,बैद्यनाथ चैंबर ऑफ़ कॉमर्स, जिला खुदरा दुकानदार संघ ,होटल ओनर्स एसोसिएशन बिल्डर्स एसोसिएशन, टैक्सटाइल एंड गारमेंट्स एसोसिएशनराइस, मिल्स एसोसिएशन ,फुटपाथ विक्रेता संघ, स्वर्ण व्यवसायी संघ ,पेड़ा प्रसाद विक्रेता संघ, बाजार समिति फल विक्रेता संघ के प्रतिनिधियों के साथ मतदाता जागरूकता एवं मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी सागरी बराल ने सभी से मतदान प्रतिशत बढ़ाने एवं मतदाता जागरूकता हेतु दिशा निर्देश दिया गया। साथ ही बैठक के दौरान संघ के पदाधिकारियों व प्रतिनिधियों द्वारा स्वेच्छा से मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु दिनांक 01.06.2024 से 03.06.2024 तक आकर्षक डिस्काउंट देने हेतु अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की गई, जिसमे मतदान कर मतदाताओं के द्वारा अमिट सिहाई दिखाने वाले मतदाताओं को देवघर शहर के प्रतिष्ठत रेस्टोरेंट जैसे बीकानेर रेस्टोरेंट, मयूर रेस्टोरेंट, होटल इंपिरियल हाइट, बीकानेर, होटल मैग्नम, कोजी स्वीट्स एंड रेस्टोरेंट, चटकारा, नीलकमल, अंबर रेस्टोरेंट, कामधेनु, होटल एकता इंटरनेशनल, होटल पाम ट्री, जसीडीह, क्वालिटी रेस्टोरेंट, दी वैष्णवी देवघर, होटल गिरिजा सनराइज, श्री रेस्टोरेंट, वन बाइट रेस्टोरेंट, होटल वायरे इन, वायरे फूड अड्डा (वायरे मॉल), द ब्लू मून रेस्टोरेंट, होटल गणपति, मैहर गार्डन, होटल कंफर्ट एंड रेस्टोरेंट, गोरक्ष (गणेश बाजार), श्री गणेश होटल, मोहनभोग में 15% की छूट दिया जायेगा।
इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम्स पर 10 से लेकर 40% की छुट दिया जाएंगी जिसमे विनायक डिस्ट्रीब्यूटर्स, भारत सेल्स कॉर्पोरेशन, कनिष्का एंटरप्राइजेज, शाकमबरी ट्रेडर्स, राजेश्वरी सेल्स, ई एंड ई एवेन्यू , के के एंटरप्राइजेज, डिजिटल प्लानेट इसके अलावा सभी बर्तन विक्रेताओं के द्वारा 10% की छूट दी जाएगी एवं सभी गारमेंट्स दुकानों में अंडर गारमेंट्स को छोर कर सभी प्रकार के कपड़े पर 10% की छुट दी जायेगी। इसके अलावा चाट दुकानों में 10% की छुट दी जायेगी।
मौके पर सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी एवं सभी संगठन के पदाधिकारी के द्वारा सभी मतदाताओं को मतदान कर अमिट चिन्ह दिखाकर आकर्षक छूट का लाभ उठाने हेतु आग्रह किया गया। इसके अलावा सभी को पहले मतदान फिर अन्य काम का शपथ दिलाया गया।