देवघर (शहर परिक्रमा)

गोड्डा लोकसभा चुनाव के लिए 21 उम्मीदवार स्वीकृत, 8 का नामांकन रद्द

गोड्डा लोकसभा आम चुनाव को लेकर उम्मीदवारों के नामांकन प्रपत्र की संवीक्षा निर्वाची पदाधिकारी सह उपायुक्त जिशान कमर की अध्यक्षता में किया गया। निर्वाची पदाधिकारी द्वारा जानकारी दी गई की गोड्डा संसदीय क्षेत्र से कुल 29 उम्मीदवारों ने नामांकन प्रपत्र दाखिल किया था। वहीं संवीक्षा में कुल 21 उम्मीदवारों का नामांकन प्रपत्र सही पाया गया जबकि आठ उम्मीदवारों के नामांकन प्रपत्र रद्द हुए हैं।
जिन 21 उम्मीदवारों के नामांकन प्रपत्र सही पाए गए:-
निशिकांत दुबे (भारतीय जनता पार्टी),
प्रदीप यादव (इंडियन नेशनल कांग्रेस),
बजरंगी महथा (बहुजन समाज पार्टी),
अनूप कुमार (प्राउटिस्ट ब्लॉक इंडिया),
अरुण कुमार (न्याय धर्म सभा),
कालीपद मुर्मू, सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ़ इंडिया (कॉम्युनिस्ट)
कुमारी डिलेश्वरी (आंबेडकराईट पार्टी ऑफ इंडिया)

केतन कुमार, (राइट टू रिकॉल पार्टी),
ज्ञानेश्वर झा (जागरूक जनता पार्टी),
टिपलाल साह (लोकहित अधिकार पार्टी),
ब्रजकिशोर पंडित (अखिल भारतीय मानवाधिकार विचार मंच पार्टी),
मो० मनसुर अंसारी (ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन),
रामेश्वर मंडल, पीपल्स पार्टी ऑफ़ इंडिया (डेमोक्रेटिक)
सुधाकर राय (समझदार पार्टी)
सूरज कुमार अमन, भागीदारी पार्टी (पी)
अभिषेक आनंद झा (निर्दलीय)
अरुण मरीक (निर्दलीय)
उदय शंकर खवाड़े (निर्दलीय)
निलेश कुमार गुप्ता (निर्दलीय)
मुकेश कुमार झा (निर्दलीय)
डॉ० के० रंगय्या, (निर्दलीय) के नामांकन प्रपत्र सही पाए गए।


वहीं आठ निर्दलीय उम्मीदवारों के प्रपत्र समीक्षा के दौरान रद्द किए गए जिनमें

संजय यादव (निर्दलीय)
अजीत कुमार मांझी (निर्दलीय)
पुरुषोत्तम कुमार चौधरी (निर्दलीय)
राजेश झा (निर्दलीय)
कृष्णा मोहन चौबे (निर्दलीय)
किशोर कुमार (निर्दलीय)
नूर हसन (समता पार्टी)
रिंकू कुमार रिंकू, (निर्दलीय)

का नामांकन प्रपत्र रद्द किया गया।