गोड्डा लोकसभा के निर्दलीय प्रत्याशी अभिषेक आनंद झा की मतदाताओं से भावनात्मक अपील
मैंने सदैव गोड्डा के मतदाताओं को अपना परिवार समझा, अब बारी आम जनता की है: अभिषेक आनंद झा
गोड्डा लोकसभा के निर्दलीय प्रत्याशी अभिषेक आनंद झा ने आज अपने समर्थकों संग बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने कहा की चुनाव का समय नजदीक आ चूका है इसलिए समय कम है और कार्य अधिक। ऐसे में गोड्डा लोकसभा का हर युवा खुद को अभिषेक आनंद झा समझ कर चुनाव कार्य में जुट जाए।
अपने समर्थकों से अपील करते हुए श्री झा ने कहा की मैंने सदैव गोड्डा के मतदाताओं को अपना परिवार समझा और लोगों के हर सुख दुख में उनके साथ खड़ा रहा हूं, अब बारी आम जनता की है।
ज्ञात हो कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर गोड्डा में भी चुनावी पारा चरम पर हैं। सूबे के सबसे हॉट सीट माने जाने वाले गोड्डा लोकसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अभिषेक आनंद झा के नामांकन के बाद यहाँ चुनाव त्रिकोणीय बन गया है। ऐसे में इनकी भावनात्मक अपील का लोगों पर क्या असर पड़ता है, ये तो वक़्त ही बताएगा।
जानकारी हो कि अभिषेक आनंद झा एक चर्चित नाम हैं, जो संयुक्त बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री पं विनोदानंद झा के प्रपौत्र हैं। इनके चुनाव मैदान में आने से खासकर युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा हैं। शुक्रवार को सुबह से ही भारी संख्या में गोड्डा लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न इलाकों से आम जनता अभिषेक आनंद झा से मिलने पंहुचे। लोगों का कहना था की ये महज एक चुनाव नही बल्कि सम्मान की लड़ाई हैं, और इस सम्मान की लड़ाई में कोई समझौता नहीं किया जायेगा।