देवी गीत ‘कौनी फूल फुले’ एक करोड़ लोगों ने सुना
बाबा नगरी का नाम किया रौशन
अंग प्रदेश बिहार व झारखण्ड की उभरती नवीन कलाकार, सुन्दर संगीत की ब्रांड ओनर, गीतकार व लोकगायिका नेहा सिंह सुन्दर के यूट्यूब चैनल पर लोकगीत, भजन, झूमर और भक्ति गीतों में से ‘कौनी फूल फूले’ को दस मिलियन तो वहीं ‘दुर्गा माय के अंगना’ एवं ‘दुर्गा मैया अँगनवां’ को 1 मिलियन से अधिक बार देखा सुना गया है। इनके मधुर स्वर श्रोताओं के हृदय को झंकृत करती है।
सुन्दर संगीत के बैनर तले और चंद्रा फिल्म्स के फिल्मांकन में निर्मित इस गीत में संगीत टोनी कुमार, रिकॉर्डिंग ऋषभ स्टूडियो में राहुल मेहरा, वीडियो एडिट रिशु केशरी और निर्माता प्रभाकर ने बखूबी प्रस्तुति दी है। ज्ञात हो कि नेहा सिंह भागलपुर विश्वविद्यालय से संगीत में स्नात्तकोत्तर के बाद बीपीएससी +2 संगीत शिक्षक में अंतिम रूप सी चयनित भी हुई थी लेकिन एल्बम क्षेत्र से दूर होने के कारण सेवा नहीं दी। साथ ही उन्होंने बताया कि बचपन से ही गाने का लगन है और आज अपनी आवाज़ को इस मुकाम तक लाने में कामयाब हुई है।