देवघर: श्री श्री 108 लक्ष्मी नारायण महायज्ञ सफल रुप से संपन्न
देवघर जिला अंतर्गत सोनारायढाड़ी थाना क्षेत्र के सिंहनी दुबे बाबा मंदिर में 10/07/24 को विशाल कलस शोभा यात्रा के साथ आरंभ किया गया। इस मौके पर आचार्य धीरेन्द्र शास्त्री एवं इनके सहयोगी विद्यावान पंडित, यजमान धीरेन पंडित, श्री नारायणी सेवा ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष रंजीत प्रसाद राय, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तनुजा कुमारी सहित हजारों कि संख्या में श्रद्धालु शोभायात्रा में शामिल हुए। जल यात्रा में शामिल सभी श्रद्धालुओं ने शरबत एवं भोजन ग्रहण किया। इस धार्मिक अनुष्ठान में सुप्रसिद्ध कथा वाचिका सुश्री श्यामाप्रिया स्वस्ति अंथवाल के द्वारा पांच दिवसीय श्री मद्भागवत कथा उपस्थित सभी श्रोताओं को सुनाए एवं नित्य दिन यज्ञ हवन एवं रात्रि में रंगदल मंच बंगला कीर्तन और भक्ति संध्या जागरण कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें कि निशा उपाध्यक्ष, हेमंत दुबे, कुमकुम बिहारी, नन्दलाल पाण्डेय, सोनी श्रीवास्तव, पल्लवी झा, लिपिका कुमारी, पी सी भारती आदि कलाकारों ने सुंदर सुंदर प्रस्तुति दी। आस पास के कई प्रखंडों के श्रधालु गण ने इस यज्ञ अनुष्ठान में भाग लिया एवं आनन्द उठाएं तथा विधि विधान से यज्ञ संपन्न कर प्रतिमा विसर्जन किया गया।
गए इस मौके यज्ञ के सदस्य सुखदेव पंडित, अरुण पंडित, संतोष पंडित, संजय मंडल, गिरधारी मंडल, प्रकाश पंडित, मिथलेश कुमार, उमेश कुमार, धन्नजय मंडल, दीनदयाल पंडित, राजकिशोर मंडल, प्रदीप पंडित, पुरुण पंडित, सुबह पंडित, प्रवीण राय, सीतु पंडित, केटु पंडित सहित सैकड़ों कि संख्या में सदस्य और कार्यकर्ता ने कड़ी मेहनत एवं सक्रियता के साथ अपने दायित्व का निर्वहन कर यज्ञ सफ़ल बनाया। इस दौरान रंजीत प्रसाद राय ने मंच कि व्यवस्था व मंच संचालन कर सभी कार्यक्रमों को सफल बनाने में एवं अतिथि सत्कार मंच के माध्यम से किया।
कार्यक्रमों में प्रशानिक विधि व्यवस्था एवं अनुमति प्राप्ती का काम श्री नारायणी सेवा ट्रस्ट के द्वारा किया गया। कार्यक्रम को भव्य रूप से सजाने में एवं साउंड सिस्टम लाइटिंग सिस्टम को प्रभाकर कुमार और विकास कुमार ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। श्री मद्भागवत कथा में मैजिशियन डायरेक्टर अवधेश पासवान, राज्यपुरी गोस्वामी, बबलू कुमार, भरत कुमार इत्यादि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।