देवघर (शहर परिक्रमा)

देवघर नगर में चला भाजपा का जनसम्पर्क अभियान, भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील


देवघर विधानसभा के देवघर नगर में भाजपा घर घर जनसंपर्क अभियान के तहत वार्ड 27 के बूथ संख्या 295, 296, 298, 299, 300, 301 बंधा से शुरू हुई। नगर संयोजक सोनाधारी झा
की अगुवाई में वार्ड 27 के प्रभारी सोनू पांडे के नेतृत्व में बंधा ब सहित विभिन्न मौहल्ला में जनसंपर्क किया गया। जनसंपर्क चुनाव प्रचार के दौरान लोगों से भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील की गई ।

इस दौरान भाजपा नगर के संयोजक सोनाधारी झा ने झारखंड सरकार पर एवं कांग्रेस पार्टी कटाक्ष करते हुए कहा है कि कांग्रेस के समय में नौकरियां खर्ची और पर्ची से मिलती थी।अभी भी राज्य सरकार में कट मनी पर नौकरी मिल रही है जबकि भाजपा के शासन के केन्द्र सरकार के द्वारा मेरिट के आधार पर नौकरियां दी जाती है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता के हर वर्ग के लिए जनहितैषी नीतियां बनाई है।


सोना धारी झा ने कांग्रेस पार्टी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ये साजिश के तहत गोड्डा लोकसभा का चुनाव जीतना चाहते हैं। इसलिए कई निर्दलीय प्रत्याशी देवघर गोड्डा से ढूंढ कर लाए हैं और नामांकन करवा दिया। इससे साफ जाहिर होता है कि कांग्रेस चुनाव जीतने के लिए किसी हद तक कोई जा सकती है। लेकिन जनता अब इनके बहकावे में आने वाली नहीं है।
सोनाधारी लोगों से अपील करते हैं कि अपने बच्चों को पढ़ाएं, ताकि उन्हें रोजगार मिल सके। यहीं एक गरीब आदमी की असली पूंजी होती है। डॉ निशिकांत दुबे जी जितना विकास किया कि जनता कह रही है यहां सिर्फ निशिकांत दुबे को ही वोट करेंगे।

मौके पर अमृत मिश्रा, बमबम दुवे, निरज प्रकाश, सोनू पांडे, विराट सिंह, आमित यादव, गोलू कुमार, अमित सिंह, बम बम झा, उज्जवल सिंह, शिवम् झा, राहुल तुरी, बबलू यादव आदि मौजूद थे।