देवघर: इग्नू में जुलाई 2024 सत्र के लिए नामांकन एवं री-रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया प्रारम्भ


इग्नू अध्ययन केंद्र कोड 87012 इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विश्वविद्यालय द्वारा जुलाई 2024 सत्र के लिए नामांकन एवं री-रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया सभी स्नातकोत्तर, स्नातक, पीजी डिप्लोमा ,डिप्लोमा एवं प्रमाण पत्र कार्यक्रम के लिए आरंभ हो गई है। जिसकी अंतिम तिथि 30 जून 2024 तक है। इच्छुक शिक्षार्थी इग्नू के नामांकन पोर्टल https://ignou.samarth.edu in पर सर्च कर नामांकन एवं री-रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के छात्र-छात्राओं के लिए स्नातक पास कला, वाणिज्य एवं विज्ञान संकाय में नि:शुल्क नामांकन की सुविधा विश्वविद्यालय द्वारा उपलब्ध कराया गया है। इग्नू अध्ययन केंद्र कोड -87012 में एम ए संस्कृत, ज्योतिष ,वेद, हिन्दू अध्ययन, गांधी विचारधारा, उर्दू, एमकॉम, ग्रामीण विकास, मनोविज्ञान, लोक प्रशासन , भूगोल इत्यादि विषयों में नामांकन की सुविधा उपलब्ध है। स्नातक के कला एवं वाणिज्य के सभी विषयों प्रतिष्ठा (Major) में नामांकन की सुविधा उपलब्ध है। इसके साथ ही डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स -ग्रामीण विकास, DNHE,DECE,CDM,CFN इत्यादि विषयों में नामांकन इस अध्ययन केंद्र में करा सकता है। इस अध्ययन केंद्र में शिक्षार्थियों की सहायता हेतु विशेष सुविधा उपलब्ध है।