देवघर: इंडिया महागठबंधन के चुनावी कार्यालय का हुआ उद्घाटन
इंडिया महागठबंधन का देवघर जिला चुनाव कार्यालय वीआईपी चौक पास नारायणी भवन का उद्घाटन झारखंड सरकार के कृषि एवं पशुपालन मंत्री बदल पत्रलेख, पूर्व मंत्री सुरेश पासवान, झामुमो के जिला अध्यक्ष संजय शर्मा, राजद जिला अध्यक्ष प्रो.फणिभूषण यादव, कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रो. उदय प्रकाश ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। उद्घाटन पश्चात प्रेस को संबोधित करते हुए मंत्री बादल ने कहा कि लोकसभा चुनाव को देवघर जिला में सफलतापूर्वक संचालन करने के लिए आज विधिपूर्वक इंडिया महागठबंधन के घटक दलों के सम्मानित नेताओं के साथ किया गया। हम सभी चुनाव आयोग के गाइडलाइंस आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए इस चुनावी समर में अपने कार्यों को संपादित करेंगें। हमारा मुख्य उद्देश्य होगा कि हम महागठबंधन सरकार के कार्यों की उपलब्धि सरकार द्वारा लाए गए महत्वकांछी योजनाओं जैसे 50 वर्ष के महिलाओं तथा एससी एसटी पुरुषों तथा विधवा,परित्यकता बहनों एवं दिव्यागों का पेंशन,कृषि ऋण माफी,125 मिनट तक बिजली फ्री,सावित्रीबाई फुले योजना तहत् हर बालिकाओं का लाभ,छात्रवृति,सहायक अध्यापकों एवं आंगनबाड़ी दीदीयों का उचित सम्मान,ग्रीन कार्ड आदि दर्जनों योजनाओं को लेकर घर-घर जायेंगें और आशीर्वाद मांगेंगे। खाद्य सुरक्षा बिल को लाने वाले की हकीकत बताऐंगें, जिससे लोगों को आज खाद्यान्न मिल रहा है। साथ ही कांग्रेस के मेनिफेस्टो जो राहुल गांधी ने हजारों किलोमीटर भारत जोड़ो पदयात्रा के दौरान हर तरह के हिंदुस्तानियों से मिलकर उनके जरूरत को समझा,समस्याओं को जाना और सबसे बेहतरीन मैनीफेस्टो लाया है, जिसमें हर महिलाओं को प्रतिमा 8:30 हजार यानी सालाना एक लाख रुपए आर्थिक सहायता देने की बात, भर्ती कैलेंडर के अनुसार तीस लाख युवाओं की बहाली, किसान एवं छुट्टी व्यवसाययों की ऋण माफी, बिजली बिल माफी, शिक्षित बेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षण के लिए एक लाख रुपए, सामाजिक न्याय तहत जाति जनगणना करा कर सभी जाति एवं वर्गों का आबादी अनुरूप आरक्षण, मनरेगा मजदूरी न्यूनतम 400/रुपए प्रतिदिन, हर व्यक्ति को 25 लख रुपए तक स्वास्थ्य बीमा, आधी आबादी महिला बहनों को 50% आरक्षण आदि दर्जनों देश हित एवं सर्वहित में कार्य किए जाएंगें। आज मल्लिकार्जुन खड़गे साहब तथा राहुल गांधी के बातों से स्पष्ट परिलक्षित हो रहा है कि किस कदर वे इंस्ट्राफक्चर से लेकर बैसिक कार्यो के साथ बिजली, पानी,किसानों की समस्यायों सभी वर्गों को समाजिक सुरक्षा एवं न्याय देना,सभी जाति,धर्मों एवं समुदायों को कांग्रेस के विजन के अनुरूप आगे लेकर चलने की बात को हकीकत में बदलने का प्रयास कर रहे हैं। आज भी पंडित नेहरू जी, इंदिरा जी के आदर्शों को मानने वाले,गांधी वादी और अंबेडकर वादी सिद्धांतों पर चलने वाले करोड़ों लोग हैं। इस बार स्वच्छ लोकतंत्र की फिर से स्थापना के साथ संविधान बचाने के लिए हर व्यक्ति इंडिया महागठबंधन के प्रत्याशी विधायक प्रदीप यादव को वोट करेंगें। हमारा प्रयास है और जनता जनार्दन का आशीर्वाद है कि वे लोग हमें पूर्ण आशिर्वाद देंगें। चूंकि सम्मानित मतदाताओं के प्रेम और आशीर्वाद से ही हमारी जीत सुनिश्चित होगी।
22 मई 2024 को गोड्डा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के गोड्डा के मेला मैदान में इंडिया महागठबंधन के प्रत्याशी विधायक प्रदीप यादव जी के पक्ष में चुनावी प्रचार के लिए भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के महासचिव एवं लोकप्रिय नेत्री प्रियंका गांधी जी का कार्यक्रम निर्धारित हुआ है। प्रियंका गांधी के चुनावी जनसभा में देवघर जिला से भारी संख्या में महागठबंधन के घटक दलों के हजारों की संख्या में नेता,पदाधिकारी,कार्यकर्ता एवं समर्थक भाग लेने गोड्डा जाएंगें।