दुमका (शहर परिक्रमा)

वैशाख पुर्णिमा (बुद्ध पुर्णिमा) के अवसर पर बाबा बासुकीनाथ मंदिर में पूजा अर्चना को लेकर उमड़ी हजारों श्रद्धालुओं की भीड़

बासुकीनाथ: वैशाख पुर्णिमा (बुद्ध पुर्णिमा) गुरुवार के दिन बाबा बासुकीनाथ के फौजदारी दरबार में हजारों श्रद्धालुओं ने गर्भगृह में प्रवेश कर पूजा अर्चना किया और अपने परिजनों के सुख समृद्धि का आशीर्वाद मांगा। मंदिर प्रशासन द्वारा वैशाख पुर्णिमा गुरुवार के दिन आगंतुक श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रातः ढाई बजे बाबा मंदिर सहित सभी मंदिरों का पट खोला गया। गर्भगृह की साफ सफाई के बाद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच देर से इंतजार कर रहे श्रद्धालुओं ने कतार में लगकर गर्भगृह में प्रवेश कर स्पर्श पूजा किया।

सरकारी पूजा संपन्न होने के बाद तीन बजे सुबह से लेकर संध्या सात बजे तक लगातार कतार में लगकर जलार्पण किया। देर शाम तक वैशाख पुर्णिमा के दिन लगभग अस्सी हजार श्रद्धालुओं ने बासुकीनाथ मंदिर में पूजा अर्चना किया। पुलिस बल के कमी के बावजूद भी वैशाख पुर्णिमा को आगंतुक श्रद्धालुओं को सुलभ तरीके से पूजा अर्चना करने के लिए मुक्कमल इंतजाम किया था। देर रात्रि से ही शिवगंगा सरोवर एवं मंदिर के बाहर श्रद्धालुओं का आना जारी था। आगंतुक श्रद्धालु रात्रि दो बजे से ही बासुकीनाथ के पवित्र शिवगंगा सरोवर में आस्था की डुबकी लगा रहे थे। कोई बाबा मंदिर तक दंड दे रहा था और कोई पूजा की तैयारी में जुटा हुआ था। गुरुवार को दिन भर जलार्पण को लेकर आगंतुक श्रद्धालुओं का पूजा अर्चना को लेकर भीड़ जमी रही। प्रशासन की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए मंदिर परिसर के बाहर कीर्तनशाला में मेडिकल टीम भी मौजुद था। बासुकीनाथ मंदिर प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए वैशाख पुर्णिमा के दिन बेहतर सुविधाएं बहाल की गई थी।

रिपोर्ट- शोभाराम पंडा