दुमका (शहर परिक्रमा)

दुमका: युवा कांग्रेसी नेता अमित कुमार झा ने किया ग्रामीण क्षेत्र का सघन दौरा

बासुकीनाथ: राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के द्वारा नियुक्त गोड्डा लोकसभा के संयोजक डॉ. अमित कुमार झा ने गुरुवार को जरमुंडी विधानसभा के कई गांवों का सघन दौरा किया। डॉ.झा ने ग्रामीणों से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी प्रदीप यादव को समर्थन देने की अपील की। डॉ. झा ने कांग्रेस के घोषणा पत्र के बारे में ग्रामीणों को विस्तार से बताया। उन्होंने ग्रामीणों को कांग्रेस घोषणा पत्र के पांच न्याय और 25 गारंटी के विषय में विस्तार से चर्चा की। डॉ.झा ने बताया कि अगर केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार आती है आती है तो गरीब परिवार से एक महिला को एक लाख रुपए सालाना दिया जाएगा। किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी दी जाएगी। श्रमिकों के कल्याण पर चर्चा की, युवाओं को 30 लाख नियुक्तियां की बात कही तथा केंद्र सरकार की नियुक्तियों में महिलाओं को 50% आरक्षण दिया जाएगा और कई अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की।
मौके पर डॉ. झा के साथ महाराजी राउत ,नारू मिर्धा, आशीष मिश्रा, कालाचंद तथा अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।

रिपोर्ट- शोभाराम पंडा