दुमका (शहर परिक्रमा)

आरक्षण समाप्त हुआ तो होगा आदिवासियों का हक समाप्त: बसंत सोरेन

जामा प्रखंड के कुरमन फुटबॉल मैदान पर शुक्रवार को लोकसभा चुनाव के मद्देनजर झामुमो ने बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया, जिसमें झारखंड सरकार के पथ निर्माण मंत्री बसंत सोरेन एवं प्रत्याशी नलिन सोरेन मुख्य रूप से उपस्थित थे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री सोरेन ने बताया कि ये चुनाव मूलरूप से आदिवासी, मूलवासी एवं दलित के अस्तित्व की लड़ाई है। केंद्र की सरकार आरक्षण खत्म कर हक छीनने का कार्य कर रही है। अगर आरक्षण खत्म हुआ तो हमलोग जहां थे वहीं पुनः चले जायेंगे। दुमका लोकसभा की सीट आरक्षित है। अगर आरक्षण समाप्त हुआ तो आदिवासियों का हक समाप्त हो जाएगा और भूमिहार राजपूत यहां का सांसद बन जायेगा। इस झारखंड को झारखंड आंदोलनकारियों ने लड़कर लिया है। यहां का पहाड़, पर्वत, जंगल, जमीन पर केवल आदिवासियों का हक है। राज्य सरकार ने कोरोना के बाद कई महत्वाकांक्षी योजनाओं को धरातल पर उतारी है। प्रत्याशी नलिन सोरेन ने बताया कि उन्होंने गुरुजी के साथ रहकर झारखंड आंदोलन में कार्य किया है। हमलोगों ने सोचा कि झारखंड बनने के बाद यहां के युवाओं का विकास होगा। लेकिन राज्य बनने के बाद 17 वर्षों तक बीजेपी ने यहां शासन किया। और कोई बिकास नहीं कर पायी। एसपीटी एवं सीएनटी एक्ट यहां के लोगों के लिये सुरक्षा कवच है। ओबीसी आरक्षण भी बीजेपी की सरकार में ही 27 से 13 प्रतिशत आ गया है। पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ओबीसी आरक्षण का मुद्दा विधानसभा में पास कराकर राजभवन भेजा है। लेकिन केंद्र की सरकार उसे पास होने नहीं दे रही है। सरना धर्म कोड का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि राज्य सरकार उसे भी लागू कराने का प्रयास कर रही है। लेकिन बीजेपी की केंद्र सरकार अड़ंगा डाल रही है। मसानजोर डैम सहित अन्य डैमो में बालू भर जाने से पानी नहीं जमा हो पा रहा है। अगर हम सांसद बनते हैं तो सभी डैमो का बालू साफ कराने का प्रयास करेंगे। हाई कोर्ट का बेंच दुमका में लाने का प्रयास करेंगे। जिला परिषद अध्यक्ष जोएस बेसरा ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी मंदिर मस्जिद में फंसाकर रखना चाहती है। रोजगार के मुद्दे पर कोई बात नहीं करती है। चावल देकर लोगों को पंगु बना रही है। एसपीटी सीएनटी एक्ट में छेड़छाड़ कर सकती है इसलिये 400 सीट लाना चाहती है। पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जेल भेजा गया है इसका हम बदल लेकर रहेंगे।
मौके पर जिला सचिव शिवकुमार बास्की, सलाम अंसारी,कालेश्वर सोरेन, सत्तार खां, वरुण यादव, रामकृष्ण हेम्ब्रम, कमीशन सोरेन, गौतम दरवे, बुलेश यादव, उमा यादव सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।

रिपोर्ट- बीरबल कुमार दर्वे