देवघर: हिन्दी विद्यापीठ बी.एड. कॉलेज स्थित इग्नू अध्ययन केन्द्र में नामांकन जागरूकता कार्यक्रम
हिन्दी विद्यापीठ बी.एड. कॉलेज स्थित इग्नू अध्ययन केन्द्र (87016) में बी.एड. के छात्र-छात्राओं के बीच इग्नू के प्रभारी क्षेत्रीय निदेशक डॉ. सरोज कुमार मिश्र द्वारा नामांकन जागरूकता कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बी.एड. की नियमित पढ़ाई करते हुए इग्नू के मुक्त एवं दूरस्थ शिक्षा माध्यम का लाभ लेते हुए सी.आई.जी, सी.टी.पी.एम. सी.टी.ई. एवं सी.ई.एस. के कार्यक्रमों में नामांकन ले सकते हैं और भारत सरकार के द्वारा संचालित केन्द्रीय विश्वविद्यालय इग्नू के एक विशिष्ट सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते हैं जिससे शिक्षक नियुक्ति परीक्षाओं में उनके लिए मार्ग प्रशस्त हो जाता है और वे दूसरे प्रतियोगियों से प्रतिस्पर्धा में आगे हो जाते हैं।
इग्नू अध्ययन केन्द्र के कार्यक्रम प्रभारी एव बी.एड. कॉलेज की उपप्राचार्या डॉ. रितु रानी ने बताया कि इग्नू का यह अध्ययन केन्द्र भावी शिक्षकों के लिए इग्नू के कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद उनके लिए विशेष अवसर प्रदान करता है।
इग्नू केन्द्र के सह कार्यक्रम प्रभारी डॉ. मणिकांत ने बाताया कि पूरे संथाल परगना एवं गिरीडीह मिलाकर इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र, देवघर के अंतर्गत शिक्षा संकाय से संबंधित इग्नू के कार्यक्रमों के लिए हिन्दी विद्यापीठ स्थित इग्नू अध्ययन केन्द्र एक मात्र केन्द्र है जहाँ बी.एड. की छात्र-छात्राएँ इस विशेष अवसर का लाभ उठा सकते हैं।
कार्यक्रम में हिन्दी विद्यापीठ बी.एड. कॉलेज की प्राचार्या डॉ. आशा मिश्र, शिक्षक-शिक्षिकाएँ एवं कार्यालय सहकर्मीगण विशेष रूप से उपस्थित थे।
कार्यक्रम का समापन डॉ. मणिकांत के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।