देवघर (शहर परिक्रमा)

देवघर: पुण्यतिथि पर याद किये गए पूर्व प्राचार्य स्व.नरसिंह पंडित

जिला भर में कभी शिक्षा जगत के स्तंभ कहे जाने वाले शिक्षक स्व.पं.नरसिंह पंडित की पुण्य तिथि मंगलवार को मनाई गई। खासकर हिंदी विद्यापीठ में आयोजित कार्यक्रम में लोगों ने पंडित जी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। हिंदी विद्यापीठ स्थित गोवर्धन साहित्य महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पूर्व प्राचार्य को संस्थान के कुलसचिव श्री के.के.ठाकुर ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें महान शिक्षक बताया।

उन्होंने कहा कि नैतिकता की भावना पंडित जी मे कूट कूट कर भरी हुई थी। उनके मार्गदर्शन में चलने वाले लोग आज एक अच्छे इंसान साबित हो रहे हैं। वहीं वर्तमान प्राचार्य डॉ. संजय कुमार खवाड़े ने भी पंडित जी को लोगों के लिए आदर्श बताया। मंच संचालन करते हुए डॉ. संजय पंडित जी के गुणों की चर्चा समय समय पर करते रहे।

कार्यक्रम के दौरान विशिष्ठ अतिथि के रूप में पंडित जी के पुत्र मुनेंद्र पंडित के अलावे कार्यालय अधीक्षक संजय कुमार समेत किशोर झा,हिमांशु झा,संतोष भारती, शंकर नाथ झा, सुरेश खोवाला, संजय झा, उदयनाथ ठाकुर, सुदीप्त सरकार समेत अन्य शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे। उक्त आशय की जानकारी संस्थान के मीडिया प्रभारी शम्भू सहाय ने दी।