कोडरमा: डीएवी में बच्चों ने फादर्स डे पर पिता को दिया सम्मान
रविवार 16 जून को डीएवी पब्लिक स्कूल, झुमरी तिलैया, कोडरमा में फादर्स डे के अवसर पर बच्चों ने हर्षोल्लास के साथ कार्यक्रम प्रस्तुत कर अपने -अपने पिता को सम्मानित किया। उन्होंने कार्ड एवं गिफ्ट देकर उनके प्रति सम्मान जताया। इस अवसर पर कृष्णा गुप्ता,अंशिका राज, आराध्या सामंत रौनित मोदी आरोही गौरव, आन्या माही, दिशांत कुमार ,अर्विता राज , आयरा आबिद ,जयदीप ,भूमि कुमारी कृष्णा प्रसाद ,राजदीप, सक्षम कुमार ,श्रावणी , उज्ज्वल, दृष्या कुमारी ,प्रियांशु राज ,दिया कुमारी ,आयुष्मान सामंत ,दर्शित तिवारी ,संगिनी मोदी , अवनी सिन्हा,सिमरन कौर ,अराधक राज,रौनित गुप्ता, कुमुद सिंह तनु सोनकर ने सुंदर गीत, कविता, नृत्य कार्ड एवं पोस्टर बनाकर पिता के प्रति सम्मान जताया।
मौके पर विद्यालय के प्राचार्य कृष्ण कुमार सिंह ने फादर्स डे पर सभी बच्चों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। कहा कि फादर्स डे पिता और संतान के बंधनो के उत्सव के दिन को सेलिब्रेट करने का दिन होता है। यह सम्मान के साथ-साथ समाज में पिता के प्रभाव का भी उत्सव है। यह प्रत्येक वर्ष जून माह के तीसरे शनिवार को मनाया जाता है इस दिन सभी बच्चे अपने-अपने पिता को ग्रीटिंग कार्ड, गिफ्ट ,सम्मान तथा प्यार देकर उत्सव मनाते हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों को ज्यादातर मां के साथ तथा मां को बच्चों के साथ वक्त बिताने का मौका मिलता है। पिता को बच्चों के साथ तथा बच्चों को पिता के साथ प्यार जताने का वक्त कम ही मिलता है ऐसे में पिता भले ही बच्चों के लिए अपनी जान लगाकर सब कुछ कर रहे हों परंतु उनके काम का मोल सभी बच्चों को बड़े होने के बाद ही समझ में आता है। हमें अपने पिता को भरपूर सम्मान देना चाहिए ।पिता कभी भी अपनी संतान का अहित नहीं चाहते हैं। हमेशा बच्चों के उज्ज्वल भविष्य एवं कल्याण के लिए दिन -रात ईश्वर से प्रार्थना करते हैं। नसीब वाले वही लोग होते हैं जिसके सिर पर पिता का हाथ होता है। हमें फादर्स डे पर ही नहीं बल्कि हमेशा अपने माता-पिता, बड़े बुजुर्गों एवं गुरुजनों का सम्मान करना चाहिए। कभी भी उनका दिल नहीं दुखाना चाहिए। इस कार्यक्रम मैं बच्चों का दिशा -निर्देश विद्यालय के शिक्षक सत्य प्रकाश तिवारी ,संध्या कुमारी, शिल्पी गुप्ता एवं क्रीति कुमारी ने किया।