कोडरमा: डीएवी के छात्रों को जिला प्रशासन द्वारा किया गया पुरस्कृत
डीएवी पब्लिक स्कूल, कोडरमा के हिमांशु सिंह, इकजोत सिंह, नेक आनंद, शौर्य प्रकाश और श्रवण कुमार शर्मा को जिला प्रशासन द्वारा लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के निमित इको फ्रेंडली ग्रीन आदर्श मतदान केंद्र निर्माण के लिए पुरस्कृत किया गया। इन छात्रों को उनके द्वारा बनाए गए उत्कृष्ट मॉडल की जिला प्रशासन ने सराहना की और बागीटांड स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय कोडरमा के सभागार में डीसी श्रीमती मेघा भारद्वाज द्वारा पुरस्कृत भी किया गया।
विद्यालय के प्राचार्य कृष्ण कुमार सिंह ने बच्चों की इस सफलता पर उन्हें बधाई दी और कहा कि डीएवी के बच्चे हर क्षेत्र में अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से प्रतिष्ठा अर्जित करते हैं। विद्यालय उनमें दृढ़ संकल्प शक्ति, जुझारू प्रवृत्ति, लगन और कार्य करने की प्रेरणा ऐसे भरता है कि वह हर क्षेत्र में अपनी सफलता का परचम लहराते हैं। विद्यालय के बच्चे केवल जिले ही नहीं अपितु राष्ट्र स्तर पर भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं। विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्राप्त होने वाली सफलता इस बात का प्रमाण है। उन्होंने गाइड शिक्षक दिनेश कुमार दूबे को बच्चों को प्रेरित करने के लिए सराहा और भविष्य में भी ऐसे ही बच्चों को मार्गदर्शित करते रहने की अपेक्षा की।