घटवार/घटवाल आरक्षण को लेकर अखिल भारतीय आदिम जनजाति समूह संघर्ष मोर्चा ने की समीक्षात्मक बैठक
अखिल भारतीय आदिम जनजाति समूह संघर्ष मोर्चा की समीक्षात्मक बैठक तेजेंद्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में त्रिकूट पहाड़ के सभागार में आयोजित किया गया। जबकी बैठक का संचालन मोर्चा के महामंत्री रामप्रवेश राय ने किया। मोर्चा द्वारा गत लोकसभा चुनाव में घटवार/घटवाल जाति को आरक्षण नहीं तो वोट नहीं का निर्णय लिया गया था। वही मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष पुरुषोत्तम सिंह ने कहा कि समाज के लोगों में संतोषजनक भाव रहा। जब तक घटवार/घटवाल जाति को आरक्षण नहीं मिल जाता भविष्य में भी जारी रहेगा।
बैठक में मुख्य रूप से संगठन ने निर्णय लिया कि घटवार/घटवाल जाति अनुसूचित जनजाति सूची में पुनः शामिल कराने को लेकर जोरदार प्रदर्शन प्रखंड स्तर पर भी किया जाएगा। मोर्चा का शिष्टमंडल बहुत जल्द केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार से अपनी मांग को लेकर मिलकर दवाब बनाने का कार्य करेगी। गत लोकसभा चुनाव में राजनीतिक पार्टी द्वारा आरक्षण के नाम पर समाज के भोले-भाले लोगों से वोट लेने का भी कार्य किया है। जिसका सरकार भी हिसाब मांगा जाएगा।
बैठक में मुख्यरूप से केंद्रीय अध्यक्ष गिरिजानंद राय, कार्यकारी अध्यक्ष पुरुषोत्तम सिंह राजेश सिंह, केंद्रीय सलाहकार राजेंद्र राय, पीतांबर सिंह उपाध्यक्ष चंद्रकिशोर सिंह, गणेश राय, सुरेश सिंह, द्वारिका राय, हरि प्रसाद सिंह, विश्वनाथ सिंह, नंद किशोर सिंह, त्रिलोचन सिंह, अर्जुन सिंह, बलवंत सिंह, संजय सिंह, उत्तम राय, ललित राय, महेंद्र सिंह, सुधीर सिंह, प्रेमसागर राय, कामेश्वर राय, शिवशंकर राय, दशरथ राय, सरवन राय, बबलू राय, टेकलाल राय, भोला राय, मनोज राय, अजय राय, प्रदीप राय, बलदेव राय, विजय राय, प्रमोद राय, बासुदेव राय, भोला राय सहित दर्जनों घटवार/घटवाल समाज के लोग मौजूद थे।