देवघर: 15 से 29 जून तक सभी पंचायत भवन सरकारी एवं निजी अस्पताल, प्रज्ञा केंद्रों में बन रहा आयुष्मान कार्ड
सिविल सर्जन डॉ रंजन सिंहा के निर्देश पर विशेष आयुष्मान पखवाड़ा जागरूकता अभियान के लिए प्रभात फेरी जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी डॉक्टर मनोज गुप्ता, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रमोद कुमार शर्मा ,जिला कार्यक्रम समन्वयक प्रवीण कुमार सिंह, जिला समन्वयक आयुष्मान भारत श्री मिरगनेन्द्र कुमार के नेतृत्व में ANMTC कि प्रशिक्षु ANM द्वारा किया गया। आयुष्मान कार्ड कैसे बनवाएं ,योजना अंतर्गत मिलने वाली सुविधाओं के बारे में प्रभात फेरी के दौरान आम जनों को जागरूक किया गया।
डॉ रंजन सिंहा विशेष आयुष्मान पखवाड़ा का उद्घाटन दीप प्रज्वलन करके सदर अस्पताल सभागार में किया गया । इस अवसर पर उपाधीक्षक सदर अस्पताल डॉ प्रभात रंजन, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रमोद कुमार शर्मा, जिला कार्यक्रम समन्वयक प्रवीण कुमार सिंह, जिला समन्वयक आयुष्मान भारत मिरगनेन्द्र कुमार, राज्य प्रशिक्षक राजेश कुमार राय, सुधांशु शेखर पांडे मोहनपुर एवं जसीडीह की सहिया साथी और BTT उपस्थित थे।
विशेष आयुष्मान पखवारा पर सिविल सर्जन डॉ रंजन सिंहा के द्वारा संबोधन में कहा गया कि जिले के गुलाबी,पीला एवं हरा राशन कार्ड धारी परिवार को पाँच लाख तक निशुल्क इलाज आयुष्मान कार्ड बनाकर लाभान्वित हो सकते हैं। आयुष्मान कार्ड 15 से 29 जून तक जिले के सभी पंचायत भवन सरकारी एवं निजी अस्पताल प्रज्ञा केदो पर निशुल्क बनाए जा रहे हैं।आयुष्मान कार्डधारियों को प्रतिवर्ष प्रति परिवार ₹500000 तक निशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध होती है जो राज्य एवं देश के किसी भी सूचीबद्ध सरकारी एवं निजी अस्पताल में निशुल्क इलाज किया जाता है। जिसमें अस्पतलीकरण के दौरान निशुल्क जांच भोजन दवाइयां एवं रहने की सुविधा होती है, साथ ही अस्पताल से डिस्चार्ज के बाद आवश्यकता अनुसार 15 दिनों तक की दवा उपलब्ध कराई जाती है।