दुमका: ग्रामीणों ने लगाया पुलिया और सड़क निर्माण में गड़बड़ी का आरोप
जामा प्रखंड के अंतर्गत ऊपररेंगनी गांव से सिरसानाथ मंदिर होते हुए वैसा चौक तक करीब 5.15 किलोमीटर तक प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत् सड़क निर्माण कराया जा रहा है। इस बीच पांच पुल-पुलियों का भी निर्माण किया जा रहा है। इस निर्माण कार्य का ठेका पश्चिम बंगाल प्रांत की त्रिमूर्ति कंस्ट्रक्शन कंपनी कोलकत्ता को मिला है। पिछले साल सितंबर 2023 में इस निर्माण कार्य का शिलान्यास तत्कालीन भाजपा सांसद सुनील सोरेन के द्वारा किया गया था। लेकिन ठेकेदार द्वारा आज तक काम पूरा नहीं किया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क और पुलिया के निर्माण कार्य में घोर अनियमितता बरती जा रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क निर्माण की गुणवत्ता की जांच होनी चाहिए। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार ठेकेदार को पुलिया और पीसीसी बनाने के समय ढलाई के बाद पानी देने की बात कहीं गई जिससे सिमेंट जाम में मजबूती आयेगी लेकिन कंपनी के लोग कुछ सुनते ही नहीं, अपनी इच्छानुसार काम कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना को लूटा जा रहा है। जिला प्रशासन भी ध्यान नहीं दे रहा है। निरीक्षण करने पर कई खामियां सामने आ सकती हैं।
इस मौके पर ग्रामीण अजीत यादव, मुन्ना यादव, संजय यादव, नीतेश यादव, राजीब यादव, विक्रम, ग्राम प्रधान मंदसौर राउत, योगेन्द्र, प्रदीप, आंनद, करण, शंकर ग्रामीण आदि मौजूद थे।
रिपोर्ट- बीरबल कुमार दर्वे