देवघर (शहर परिक्रमा)

देवघर: डीएवी, कास्टर टाउन में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन


स्थानीय गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल कास्टर टाउन, देवघर में दिनांक 21/06/2024 को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया। प्रातः कालीन सभा में खेल शिक्षिका सूचिव्रता पाणिग्राही एवं विज्ञान की शिक्षिका सारिका कुमारी के द्वारा शिक्षकों एवं बच्चों को ” ऊँ ” के उच्चारण के साथ योगाभ्यास, कपालभाति, भस्त्रिका,अनुलोम विलोम प्राणायाम, हलासन, वज्रासन, शीर्षासन,धनुरासन, भूजंगासन तथा सूर्य नमस्कार आदि का अभ्यास करवाया गया।


विद्यालय के छात्र उत्सव आनंद,रक्षित,अविनाश मुर्मू, अभिनव सिंह, राघव शर्मा, संजीवनी सतपथि, साक्षी कुमारी एवं रितिका सुश्रुति ने भी विभिन्न आसनों को सुंदरतम तरीके से बच्चों के बीच प्रस्तुत किया।
विद्यालय के शिक्षक मनोज कुमार प्रसाद,दिलीप कुमार सिंह, बासुकीनाथ रमन,केशव कुमार,अजय नंदन सिंह, केशव कुमार राय, उज्जवल कुमार सिंह एवं राकेश कुमार की सराहनीय उपस्थिति रही। सूचीव्रता पाणिग्राही ने कहा कि योग व्यायाम की इस पद्धति से शरीर और मस्तिष्क की एकाग्रता तथा पवित्रता सदैव स्थिर रहती है।

विद्यालय के प्राचार्य दिलीप कुमार सिंह ने इस अवसर पर बच्चों एवं शिक्षकों को शुभकामनाएंँ देते हुए कहा कि योग व्यक्तिगत शुद्धि में वृद्धि करता है और शरीर से विषाक्त पदार्थ और मन से नकारात्मक विचार को दूर कर सजगता, ध्यान व एकाग्रता में मदद करता है, जो कि बच्चों के लिए विशेष रूप से महत्वपूर्ण है। उन्होंने बताया कि मानव अपने जीवन की श्रेष्ठता के चरम पर योग के द्वारा ही आगे बढ़ सकता है। वर्ष 2024 में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की थीम ‘ स्वयं और समाज के लिए योग ‘ को ध्यान में रखते हुए बच्चों से आग्रह किया कि इस शरीर रूपी धन को स्वस्थ रखने के लिए प्रतिदिन योग के लिए अवश्य समय निकालें।
कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के सभी शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं की अहम भूमिका रही।उक्त बातों की जानकारी मीडिया प्रभारी अमित कुमार सिंह ने दी।