देवघर (शहर परिक्रमा)

देवघर सिविल कोर्ट परिसर में श्री राणी शक्ति दादी माताजी सेवा ट्रस्ट के सौजन्य से शीतलपेय जल संयंत्र का हुआ उद्घाटन

आज दिनांक 21-06-2024 को देवघर सिविल कोर्ट परिसर में श्री राणी शक्ति दादी माताजी सेवा ट्रस्ट के सौजन्य से शीतलपेय जल संयंत्र का उद्घाटन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अशोक कुमार द्वारा किया गया। मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में रमाकांत मिश्र, प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय उपस्थित थे ।
    वहीं नगर आयुक्त योगेन्द्र प्रसाद, श्रम न्यायालय के न्यायाधीश संजय प्रताप, अधिवक्ता संघ देवघर के अध्यक्ष बालेश्वर प्रसाद सिंह तथा महासचिव कृष्णधन खवाडे विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कमलेश तुलस्यान ने की तो जाने माने उद्घोषक राम सेवक सिंह गुंजन ने मंच का संचालन किया।


      अपने स्वागत उद्बोधन के बाद राणी शक्ति दादी माताजी सेवा ट्रस्ट के जन सम्पर्क पदाधिकारी सह सेवार्थ के अध्यक्ष पवन कुमार टमकोरिया ने उद्घाटनकर्ता सहित सभी आमंत्रित अतिथियों को शॉल, बुके, श्रीमद् भगवद्गीता की लघु प्रति प्रदान करने के पश्चात् माला पहनाकर सम्मान किया।
    धन्यवाद ज्ञापन अधिवक्ता सह ट्रस्ट प्रतिनिधि राज कुमार शर्मा ने किया ।
  उल्लेखनीय है कि उषा कम्पनी की 150 लीटर की वाटर कूलर मशीन श्री राणी शक्ति दादी माताजी सेवा ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी सह चेयरमैन डॉ राम निरंजन झुनझुनवाला, कोलकाता द्वारा उपलब्ध कराया गया था।
     कार्यक्रम में मुख्य रूप से जगदीश प्रसाद मुन्दड़ा, सांवर झुनझुनवाला, हरीश तोलासरिया, अनूप झुनझुनवाला, नाजिर मनोज कुमार झा, अधिवक्ता अतिकुरहमान, अजित कुमार पाहुजा, हरेन्द्र कुमार, मोनिका बरनवाल, सुप्रिया गुप्ता, राकेश राय, रीता राज, संतोष कुमार सहित अनेक अधिवक्ता तथा कोर्ट के कर्मचारी उपस्थित थे।