देवघर (शहर परिक्रमा)

देवघर: डी.ए.वी, भंडारकोला में मनाया गया दसवां योग दिवस


गीता देवी डी.ए.वी पब्लिक स्कूल, भंडारकोला में 10 वां अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। योग कप्तान ओजस्विनी , रेवती, रक्षा,मंजुल और सौम्य के दिशा निर्देश में स्कूल के शिक्षकों एवं छात्रों ने सामूहिक रुप से सूर्य नमस्कार, चक्रासन,पदहस्तासन, पर्वतासन और वृक्षासन का अभ्यास किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य बलराम कुमार झा ने कहा कि योग से ऐसी शक्ति मिलती है जो कि स्वयं और सम्पूर्ण मानवता के लिये लाभकारी है। इस वर्ष के अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का थीम भी है “स्वयं और समाज के लिए योग।” योग वैदिक काल से चला आ रहा है और आधुनिक युग में भी काफी उपयोगी और प्रभावी साबित हो रहा है, इसलिए विश्व स्तर पर योग को मान्यता भी मिली। इस आयोजन को सफल बनाने में विद्यालय के शारीरिक शिक्षक, अन्य शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मचारी ने पूर्ण सहयोग दिया।