देवघर (शहर परिक्रमा)

देवघर: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर झारखंड शिक्षा परियोजना द्वारा कई कार्यक्रमों का आयोजन

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर झारखंड शिक्षा परियोजना, देवघर के द्वारा आज आर. मित्रा उत्कृष्ट विद्यालय के प्रशाल में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें देवघर के विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने भाग लिया।

सर्वप्रथम पतंजलि परिवार के योग गुरु शंभू कुमार, सुनील भाई तथा सुबोध जी के नेतृत्व में योगासन किया गया। तत्पश्चात अरविंद राज जजवाड़े तथा संध्या कुमारी के नेतृत्व में ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम पुरस्कार संत मैरी बालिका विद्यालय के सांभवी कुमारी, द्वितीय पुरस्कार कुमारी अपराजिता तथा तृतीय पुरस्कार आर मित्रा विद्यालय के रिशु कुमार तथा अमरजीत कुमार ने संयुक्त रूप से प्राप्त किया।

क्विज मास्टर श्रीकान्त जयसवाल के नेतृत्व में योग आधारित क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमें प्रथम पुरस्कार आर मित्रा के हर्षित राज द्वितीय पुरस्कार सिद्धार्थ पौद्धार तथा तृतीय पुरस्कार आदित्य पांडे ने प्राप्त किया।
पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार आर मित्रा के प्रशांत शर्मा, द्वितीय पुरस्कार संत मैरी के लक्खी कुमारी तथा तृतीय पुरस्कार आर मित्रा के कुंदन कुमार ने प्राप्त किया ।
इस कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु एडीपीओ शिवशंकर प्रभात के द्वारा श्रीकांत जयसवाल, अरविंद राज जजवाड़े, संध्या राय को सम्मानित किया गया तथा आर विद्यालय प्रधान अमित कुमार के प्रति आभार प्रकट किया गया।

कार्यक्रम के समाप्ति के पश्चात झारखंड शिक्षा परियोजना के एडीपीओ शिवशंकर प्रभात, डीआरपी मधु कुमारी, डीआरपी सुनीता होरो, फील्ड मैनेजर रामसागर चौधरी, कंप्यूटर ऑपरेटर संतोष कुमार वर्मा, विद्यालय प्रधान अमित कुमार तथा शिक्षक श्रीकान्त जयसवाल द्वारा विद्यालय में अश्वगंधा, अर्जुन, शतावर, पिपरमेन्ट, पथरी , इन्सुलिन एस्टेबिया गूगूल इत्यादि विभिन्न प्रकार के आयुष औषधि पौधा का वृक्षारोपण किया गया ।
कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु श्यामा त्रिवेदी, शंकर नाथ ठाकुर, निर्मेलेंदु गायन, श्रीकांत मंडल, रूपेश कुमार, दीक्षा कुमारी, ओंकार नाथ झा, लख्खी कुमारी, सुबी कुमारी, कल्याणी कुमारी सहित अन्य शिक्षक शिक्षिकाओं का भी महती योगदान रहा।