दुमका: मादक पदार्थों पर रोकथाम को लेकर आयोजित जिला स्तरीय कार्यशाला संपन्न
दुमका: मादक पदार्थों पर रोकथाम को लेकर शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे की अध्यक्षता में जिलास्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला के दौरान विभिन्न प्रकार के मादक पदार्थों और उनके प्रभाव के बारे में पीपीटी के माध्यम से जानकारी दी गयी। उपस्थित लोगों को मादक पदार्थों की पहचान, सेवन से होने वाले प्रभाव और बचाव के बारे में विस्तार से बताया गया। नशे के सेवन से किस तरह युवा पीढ़ी और समाज प्रभावित हो रहे हैं इससे संबंधित वीडियो भी सभी को दिखाया गया। कहा गया कि नशा के खिलाफ जनजागरण की आवश्यकता है। माता-पिता सहित अन्य अभिभावक बच्चों के क्रियाकलापों पर नजर रखें, उनसे बातचीत करें।
बैठक में उप विकास आयुक्त, आइटीडीए निदेशक, सहायक समाहर्ता सहित अन्य उपस्थित थे।
रिपोर्ट- आलोक रंजन