दुमका (शहर परिक्रमा)

दुमका: हूल दिवस के भव्य आयोजन को लेकर आयोजित बैठक संपन्न

दुमका: सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका में हूल दिवस का आयोजन को लेकर शुक्रवार को एक बैठक कुलपति प्रो. बिमल प्रसाद सिंह के अध्यक्षता में आयोजित की गयी।
बैठक में विश्वविद्यालय के सभी पदाधिकारी, संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष एवं संथाल आकादमी के सदस्य उपस्थित थे। उक्त बैठक में सर्वसहमति से यह निर्णय लिया गया है कि प्रत्येक साल के तरह इस साल भी विश्वविद्यालय कैंपस में हूल दिवस का आयोजन भव्य तरीके से किया जायेगा। बैठक में भोगनाडीह जाने वाले पैदल यात्रियों का स्वगत और छात्र-छात्राओं के बीच विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन सम्बंधित निर्णय लिया गया। विश्विध्यालय में हूल दिवस का कार्यक्रम भोगनाडीह पैदल जाने वाले यात्रियों का स्वगत के साथ शुरू होगा। उसके बाद 28 जून 2024 को विभिन्न स्नातकोतर विभाग एवं अंगीभूत महाविद्यालयों में छात्र-छात्राओं के बीच विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी और उन सभी प्रतियोगिता के विजेता छात्र-छात्राओं को विश्वविद्यालय द्वारा 30 जून 2024 को होने वाला हूल दिवस के मुख्य कार्यक्रम में पुरस्कृत किया जायेगा।
बैठक में विश्विद्यालय कुलसचिव डॉ.एस एन अधिकारी, डीएसडब्लू डॉ.जेनेन्द्र यादव, वित्त पदाधिकारी डॉ बिजय कुमार, प्रॉक्टर डॉ राजीव कुमार, परीक्षा नियंत्रक डॉ जय कुमार साह, डॉ इन्द्रनील मंडल, डॉ. निलेश कुमार, डॉ. सुजीत सोरेन, डॉ धनंजय मिश्र, डॉ अब्दुस सत्तार, डॉ.. डॉ. संजीव कुमार सिन्हा. डॉ संतोष शील, डॉ बिनोद शर्मा, स्वेता मरांडी, सुमित्रा हेम्ब्रम, डॉ चंपावती सोरेन, डॉ शर्मीला सोरेन, बास्की नीरज, डॉ. पीपी सिंह, डॉ.आमिर हसन. डॉ. डी एन गोराय, डॉ. राजेश कुमार यादव, डॉ. सुशील टुडू, डॉ. हसमत अली, डॉ. स्नेहलता मुर्मू, डॉ. टीपी सिंह, दीपक कुमार, पूनम हेम्ब्रम आदि उपस्थित थे।

रिपोर्ट- आलोक रंजन