दुमका: बाबा बासुकीनाथ मंदिर संचालक एवं प्रबंधन उप समिति की आयोजित बैठक संपन्न
दुमका: जिले के उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे की अध्यक्षता में शुक्रवार को समाहरणालय स्थित उपायुक्त के कक्ष में बाबा बासुकिनाथ मंदिर संचालन एवं प्रबंधन उप समिति की बैठक आयोजित की गयी।
बैठक में उपस्थिति प्रतिनिधियों ने राजकीय श्रावणी मेला 2024 के सफल आयोजन को लेकर कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए। उपायुक्त ने कहा कि श्रावणी मेला के दौरान स्थानीय लोगों को कठिनाई नहीं हो इसका ध्यान रखा जाएगा। कहा कि स्थानीय लोगों का सहयोग मेला के सफल आयोजन में बहुत ही महत्वपूर्ण है।
कहा कि शीघ्र दर्शनम के लिए पंडा को दी जाने वाली राशि प्रत्येक सप्ताह दिया जाएगा। उपायुक्त ने कहा कि क्यू आर कोड के माध्यम से श्रद्धालु इस वर्ष शीघ्र दर्शनम का भुगतान कर सकेंगे साथ ही क्यू आर कोड के माध्यम से श्रद्धालु दान भी कर सकेंगे।
उपायुक्त ने कहा कि बिना निबंधन के कोई भी दुकान मेला क्षेत्र में नहीं खोल सकेंगे। नगर पंचायत बासुकीनाथ से दुकानदारों का निबंधन करवाना होगा।
इस दौरान उपायुक्त ने और भी कई महत्वपूर्ण निदेश दिए साथ ही कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा करते हुए अनुपालन करने का निदेश दिया है। बैठक में पूर्व राज्यसभा सांसद अभय कांत प्रसाद एवं पूर्व विधायक देवेंद्र कुंवर सहित पंडा समाज के सदस्य एवं अधिकारी मौजूद थे।
रिपोर्ट- आलोक रंजन