देवघर: अनुसूचित जनजाति आयोग की सदस्य आशा लकड़ा ने की समीक्षात्मक बैठक
सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को जनजातीय तक पहुंचाना उद्देश्य:-आशा लकड़ा
राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग की सदस्या आशा लकड़ा ने रविवार को देवघर परिषदन में देवघर डीसी सहित विभागीय पदाधिकारीयों के साथ एक बैठक की। बैठक के दौरान देवघर जिले में जनजातियों के लिए किए जा रहे कार्य और योजनाओं की समीक्षा की।
बैठक के बाद जानकारी देते हुए आशा लकड़ा ने बताया कि पूरे देश में राष्ट्रीय जनजातीय आयोग के द्वारा जिला लेवल पर समीक्षात्मक बैठक की जा रही है। ताकि इसकी समीक्षा की जा सके। जिले में जनजातियों के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रम उन तक पहुंच रहे हैं या नहीं?यह जानना भी बहुत जरूरी है। आशा लकड़ा ने आगे बताया कि आज सभी विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक करने के उपरांत उन्हें एक चेकलिस्ट दिया गया है और उस पर काम करने को कहा गया है।आगामी दिनों में एक और बैठक रखी जाएगी जिसमें इन योजनाओं की समीक्षा की जाएगी।आशा लकड़ा ने बताया कि केंद्र और राज्य सरकार के द्वारा जनजाति और आदिवासियों के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही है लेकिन यह योजनाएं उन तक कैसे पहुंचे इसे सुनिश्चित किया जा रहा है।बरसात का महीना आ गया है और ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों में इन जनजाती है और आदिवासियों के लिए खेती संबंधित कई कार्य को पूर्ण करने का समय हो गया है।ऐसे में देवघर डीसी सहित तमाम विभाग के अधिकारियों को विशेष दिशा निर्देश दिया गया हैं।बहरहाल पूरी बैठक का निचोड़ यही रहा कि जनजातियों तक सरकार की योजना हर हाल में पहुंचे ताकि उन्हें इसका लाभ मिले वे भी मुख्य धारा से जुड़ सकें।