दुमका: भाजपाइयों ने मनाया डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस
जामा प्रखंड के तरबंधा गांव के बूथ नंबर 158 पर रविवार को भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस मनाया गया। इस दौरान पूर्व सांसद सुनील सोरेन समेत अन्य नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सभी बूथों पर उनके चित्र के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित कर उनका स्मरण किया। पूर्व सांसद सुनील सोरेन ने कहा कि अगस्त 1947 को स्वतंत्र भारत के प्रथम मंत्रिमंडल में एक गैर-कांग्रेसी मंत्री के रूप में उन्होंने वित्त मंत्रालय का काम संभाला। एक देश में दो झंडे और दो निशान स्वीकार नहीं था। कश्मीर का भारत में विलय के लिए डॉ. मुखर्जी ने प्रयत्न प्रारंभ कर दिया। डॉ. मुखर्जी के व्यक्तित्व के आगे सम्पूर्ण देश नतमस्तक है। एक राष्ट्र, एक निशान और एक विधान के प्रणेता डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने के लिए देश भर में आंदोलन कर अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। वहीं बूथ संख्या 176 में भाजपा नेता राजू पुजहर के नेतृत्व में बलिदान दिवस मनाया।
इस मौके नरेश चंद्रवंशी, निलेश कुमार, पंकज दे, अमरेन्द्र कुमार, संजय कुंवर, फूटो देवी आदि मौजूद थे।
रिपोर्ट- बीरबल कुमार दर्वे