देवघर: निपुण समागम के अंतर्गत जिला स्तरीय एफएलएन टीएलएम मेला का हुआ आयोजन
आज दिनांक 25 जून 2024 को निपुण समागम के अंतर्गत जिला स्तरीय एफएलएन टी एल एम मेला का आयोजन सी एम एस ओ इ आर मित्रा प्लस टू विद्यालय देवघर में किया गया। जिसमें देवघर जिला के सभी 10 प्रखंडों के मास्टर ट्रेनर और डायट जसीडीह में चार दिविसीय टी एल एम निर्माण कार्यशाला में भाग लेने वाले शिक्षकों द्वारा प्रखंडवार टी एल एम का प्रदर्शन किया गया।
मेला का शुभारंभ जिला शिक्षा पदाधिकारी सह जिला शिक्षा अधीक्षक श्री विनोद कुमार, मुख्य अतिथि के रूप में उप निर्वाचन पदाधिकारी देवघर, शैलेश कुमार सिंह एवं आयुक्त नगर निगम योगेंद्र प्रसाद देवघर द्वारा सामूहिक रूप से किया गया।
अतिथियों द्वारा सभी स्टॉल का निरीक्षण के पश्चात जिला स्तर पर हिंदी गणित अंग्रेजी में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पाने वाले शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र तथा मोमेंटो प्रदान किए गए।साथ ही प्रत्येक प्रखंड के तीनों विषयों के टॉप टी एल एम शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र दिए गए ।
ज्ञात हो कि दिनांक 4 से 6 जुलाई तक टाना भगत स्टेडियम खेलगांव रांची में आयोजित होने वाले निपुण समागम में जिले के विभिन्न प्रखंड से बेहतर प्रदर्शन करने वाले 100 शिक्षक अपने उत्कृष्ट टी एल एम की प्रदर्शनी लगाएंगे।
इस अवसर पर FLN के आर पी एवं मास्टर प्रशिक्षकों को भी प्रशंसा पत्र दिया गया तथा मेलें में बेस्ट टी एल एम स्टॉल के लिए मोहनपुर प्रखंड की पूरी टीम को ट्रॉफी प्रदान की गई ।
कार्यक्रम में झारखंड शिक्षा परियोजना देवघर के समस्त पदाधिकारी गण एवं कर्मी गण के अलावे सभी प्रखंडों के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, बीपीओ,बीआरपी ,सीआरपी उपस्थित रहें। मेले में नज़दीकी विद्यालयों के शिक्षक, अभिभावक एवं प्राथमिक कक्षाओं के बच्चों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया।